एक तरफ जहां नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल के बयान से गल्फ देश माफी की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ नीदरलैंड के सांसद ने नुपुर शर्मा के बयान का समर्थन करते हुए भारत से कहा है कि डरने की जरूरत नहीं है। नींदरलैंड के सांसद और पार्टी फॉर फ्रीडम के गिर्ट विल्डर्स ने कहा कि ‘यह मजाक जैसा है कि अरब और इस्लामिक देश भारत की नेता नुपूर शर्मा के पैगंबर के बारे में सच बताने पर भड़के हुए हैं।’
नीदरलैंड के सांसद गिर्ट विल्डर्स ने ट्विटर पर लिखा कि ‘पाखंडियों की मत सुनो। इस्लामी राष्ट्रों में कोई लोकतंत्र नहीं है, कोई कानून का शासन नहीं है, कोई स्वतंत्रता नहीं है। वे अल्पसंख्यकों को सताते हैं और मानवाधिकारों का अनादर करते हैं।’ उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा ‘नुपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में सच बोला है तो भारत माफी क्यों मागे?’
लोगों की प्रतिक्रियाएं: विनोद कौशिक ने लिखा कि ‘मुस्लिम देश सत्य से दूर भाग रहे हैं। हिम्मत हो तो सच का सामना करें।’ विक्रम नाम के यूजर ने लिखा कि ‘भारत के अंदर ऐसे लोग हैं जो देश के बजाय अपने समुदाय के प्रति अधिक वफादार हैं.. दुर्भाग्य से भारत इस वजह से आंतरिक संकट का सामना कर रहा है।’
लवली सिंह ने लिखा कि ‘आपने सच बोलने की हिम्मत दिखाई, इसके लिए हम आपके ऋणी हैं! लेकिन आप और आपके परिवार कि चिंता भी है, कही इसका परिणाम आपको भी भुगतना ना पड़े इसलिए आप सतर्क रहें।’ राकेश्वर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘क्या वजह रही कि मोदी सरकार ने इन छोटे देशों से माफ़ी मांग पर अपने दो प्रवक्ताओं पर ऐक्शन ले लिया? हम तो विश्व गुरू बनने जा रहे थे तो जवाब उसी अंदाज में देना चाहिये था।’
रविकांत गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा कि ‘हमारे देश में हमें बोलने की आजादी है और कानून-व्यवस्था भी। अगर कुछ गलत है तो पुलिस भी है। हमारे पास कानून है अगर इसकी गलती पाई गई तो उसे सजा दी जाएगी। लेकिन हमारे मुस्लिम भाई जो इस मुद्दे को भारत से बाहर ले गये, उससे भारत की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है।’
बता दें कि पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने के बाद नुपुर शर्मा पर कार्रवाई की मांग हो रही थी। कहा जा रहा है कि जब खाड़ी के देशों ने इस पर अपना विरोध जताया तो दबाव में बीजेपी ने अपने दो नेताओं पर कार्रवाई की है। नुपुर शर्मा पर कार्रवाई किए जाने के बाद नीदरलैंड के सांसद ने ट्वीट कर अपना समर्थन दिया। उन्होंने बताया कि उसके बाद उन्हें धमकियां मिल रही हैं।