भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने तालिबान का समर्थन करने वालों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने एक न्यूज़ चैनल में डिबेट के दौरान भारत में रहकर तालिबान और पाकिस्तान के समर्थन में बयान देने वालों पर कहा कि भारत के लोग इनके कपड़े फाड़ देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुचल देंगे।

न्यूज़ 18 इंडिया के शो ‘आर – पार’ में बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पीस पार्टी के प्रवक्ता शादाब चौहान पर चिल्लाते हुए कहा कि यहां पर तालिबान के समर्थक मत बनना, जो दांत दिखा रहे हैं। वो मुस्कान चली जाएगी ये बात याद रखना। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि, ‘ जब मन करे तो किसी गली में जाकर बोलना तालिबान के बारे में अच्छा… भारत की जनता कपड़े न फाड़ दे तो बताना।’

इस पर उनको पीस पार्टी के प्रवक्ता शादाब चौहान ने टोकते हुए कहा कि इतना आक्रोशित मत होइए। आपके लिए सावरकर आदर्श है और मेरे लिए टीपू सुल्तान। आपके लिए गोडसे आदर्श है वह आपको मुबारक। उनकी बात बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि हिंदू महिलाओं के साथ गलत करने वाले लोग आपके आदर्श हैं? यह बात तुम्हारी सोच दिखाती है। उन्होंने शादाब चौहान से प्रश्न किया कि तुम्हारे लिए तालिबान सही है या गलत?

शादाब चौहान ने उनके सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, ‘हां भारत सरकार तालिबान से बात करने तो जा रही है न?’ दूसरी तरफ गौरव भाटिया उनसे बार-बार एक ही सवाल पूछ रहे थे कि तालिबान सही कर रहा है या गलत पहले यह बताओ? अगर डरपोक नहीं हो तो मेरे सवाल का जवाब दो। उन्होंने शादाब चौहान को आस्तीन का सांप बताते हुए कहा कि जब जवाब नहीं होता तो दोगले लोग ऐसे ही बोलने लगते हैं।

शादाब चौहान ने उनकी बात पर कहा कि आपकी सरकार तो तालिबान से बात कर रही है, आपको मोदी जी ने बताया नहीं? बीजेपी प्रवक्ता ने अपना जवाब देते हुए कहा कि सुना नहीं क्या आपने कि यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल में क्या कहा गया? मोदी जी का वक्तव्य नहीं सुना? यह नरेंद्र मोदी जी हैं सपोलों को कुचल डालेंगे।