टीवी चैनलों पर होने वाली डिबेट (TV Debate) के दौरान अक्सर ही एक पार्टी के प्रवक्ता दूसरे पार्टी की प्रवक्ता से भिड़ जाते हैं।
एक ऐसे ही लाइव शो के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत (Surendra Rajput) ने बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) निशाना साधते हुए उन्हें गद्दार कहा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हुआ तो लोगों ने कई तरह के कमेंट किए।
कांग्रेस प्रवक्ता ने गौरव भाटिया पर बोला हमला
एक लाइव शो के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने गौरव भाटिया पर निशाना साधते हुए कहा कि तुम गद्दार हो। वह यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि, ” गौरव भाटिया गद्दार तुम हो और गद्दार तुम्हारी पार्टी है, गद्दार तुम्हारा पूरा खानदान है। गद्दार फेंकू है और गद्दार तड़ीपार है।” सोशल मीडिया पर इस वीडियो को रविंद्र गौतम नाम के एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया।
वायरल वीडियो पर सुरेंद्र राजपूत ने कही यह बात
वायरल वीडियो पर कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि, “गौरव भाटिया बिना बात के कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपशब्द बोल रहे थे। जवाब तो देना था, गद्दार कहोगे तो सुनोगे।” कांग्रेस नेता की पोस्ट पर कुछ लोगों ने उनका समर्थन किया है तो वहीं कुछ लोगों ने तंज कसते हुए कमेंट किए हैं। कुछ यूजर्स ने कहा है कि ऐसे लोगों को सही जवाब देना ही ठीक है।
लोगों के रिएक्शन
लड्डू नाम के टि्वटर हैंडल द्वारा कमेंट किया गया कि, “इनको तो सुप्रिया श्रीनेत के साथ बैठ आना चाहिए।” राजू मीना नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं- सुरेंद्र राजपूत जी, अच्छा लगा सुन के। प्रवक्ताओं के साथ साथ कभी नफ़रती न्यूज़ एंकर को भी लपेटे में लो तब जाके हमारे दिल को सुकून मिलेगा।” @vatsalyadav001 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- ईंट का जवाब पत्थर से दिया जायेगा।
@ravidar108 नाम के एक यूजर ने लिखा- इतना गिर कर अपनी औकात बता सकते हो, पता नहीं था। केवल नाम से ही राजपूत हो। @msmishra8 नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया,”बहुत खूब, राजपूत जी,जो जिस भाषा में बोले जवाब भी उसी भाषा में देना ही उचित होता है।” @Pradeep_5544 नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया- ये सब संस्कार पर निर्भर करता है।