योगी सरकार जल्द ही जनसंख्या नियंत्रण कानून ला सकती है। इस कानून को कुछ लोग धर्म के नजरिए से देख रहे हैं वहीं कुछ लोग इसे चुनावी स्टंट मान रहे हैं। इसी मुद्दे पर एक न्यूज़ चैनल पर चल रही डिबेट के दौरान सपा प्रवक्ता ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि देश में इमरजेंसी लगाने में मेनका और संजय गांधी का हाथ का था। उनके इस जवाब पर भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया भड़क गए। उन्होंने सपा प्रवक्ता को खरी-खोटी सुना दी।
न्यूज़ चैनल आज तक के दंगल शो में एंकर चित्रा त्रिपाठी ने सवाल पूछा कि भूपेश बघेल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अगर बीजेपी नसबंदी का विरोध ना करती तो आज यह हालत न होती। इसका जवाब देते हुए भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि, ‘चित्रा जी 70 के दशक में जब आपातकाल लगा था आपको याद है क्या हुआ था? जबरदस्ती मर्दों को पकड़कर के नसबंदी कराई गई थी और आज यह कहते हैं कि उसका समर्थन होना चाहिए।’
गौरव भाटिया के जवाब पर सपा प्रवक्ता नाहिद अली खान ने भड़कते हुए कहा कि, गौरव भाटिया जी इमरजेंसी की बात कर रहे हैं तो मैं उनको यह बताना चाहती हूं कि इमरजेंसी लगाने वाले दो लोग मुख्य थे। संजय गांधी जी और उनकी पत्नी मेनिका गांधी जी। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सपा प्रवक्ता ने कहा कि संजय गांधी जी तो नहीं रहे लेकिन उनकी पत्नी मेनिका गांधी बीजेपी की सांसद है।
उनके जवाब पर चित्रा त्रिपाठी ने सपा प्रवक्ता से पूछा कि क्या वह उस समय प्रधानमंत्री थी? जब इमरजेंसी लगा देंगी देश में? इसी बीच गौरव भाटिया ने कहा कि मैं उनके सवालों का जवाब देता हूं, लेकिन सपा प्रवक्ता ने उनको बोलने का मौका नहीं दिया और कहा कि यह चीजें सबको मालूम है। मैं पूर्वांचल की रहने वाली हूंहूं और जो पूर्वांचल के रहने वाले महिला – पुरुष हैं। राजनीतिक रूप से बुद्धिमान होते हैं हमें राजनीति न सिखाएं । इमरजेंसी लगाने में सबसे मुख्य भूमिका संजय गांधी और मेनका गांधी की ही थी। इसी बीच चित्रा त्रिपाठी ने सपा प्रवक्ता को रोकते हुए कहा कि आपकी बात पूरी हो गई है हम गौरव भाटिया से इसका जवाब नहीं लेते हैं।
जनसंख्या नियंत्रण नीति पर राजनीति शुरू; @gauravbh और @NahidLari ने रखी अपनी राय; हुई बहस #Dangal | @chitraaum pic.twitter.com/3110YxlRP5
— AajTak (@aajtak) July 14, 2021
इस पर सपा प्रवक्ता ने कहा कि जहां बैठकर गौरव भाटिया समाजवादी की बात करते हैं सबसे पहले यह अपने पिताजी को याद करें जिनकी वजह से इनकी राजनीति की शुरुआत हुई है। किस बात पर चित्रा त्रिपाठी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि हम इस बात पर चर्चा नहीं कर रहे हैं कि कौन किस पार्टी में था और उसका भविष्य किस पार्टी में है? इस पर गौरव भाटिया ने कहा कि कोई अगर परिवारिक टिप्पणी हो तो कृपा करके उसको रोका करिए। मेरे मुलायम सिंह यादव से क्या रिश्ते हैं उसे आजकल के राजनीति सीखने वाले बच्चे नहीं समझेंगे।