समसामयिक विषयों को लेकर टीवी चैनलों पर होने वाली डिबेट के दौरान अक्सर एक पार्टी के प्रवक्ता दूसरे पार्टी के प्रवक्ताओं से उलझ जाते हैं। एक ऐसी ही टीवी डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा को अपशब्द कहे। जिसके बाद आलोक शर्मा ने भी उन्हीं शब्दों का इस्तेमाल गौरव भाटिया और उनके स्वर्गीय पिता के लिए किया।

बीजेपी नेता ने कही ऐसी बात

‘आज तक’ न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम में हो रही बहस के दौरान महंगाई को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा बीजेपी पर कई तरह के सवाल उठा रहे थे। इस बीच गौरव भाटिया ने किसी तस्वीर का जिक्र कर कहा कि वह गलत तस्वीर थी और हमेशा झूठ बोलते रहते हैं। जिसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि गौरव भाटिया ने उन्हें अपशब्द कहे हैं।

कांग्रेस नेता ने दिया ऐसा जवाब

बीजेपी प्रवक्ता की बात पर भड़कते हुए कांग्रेस नेता अपशब्दों का इस्तेमाल करने लगे। कांग्रेस नेता गौरव भाटिया और उनके पिता पर निजी हमला करते हुए गलत भाषा का प्रयोग करने लगे। जिस पर एंकर अंजना ओम कश्यप ने आपत्ति लेते हुए कहा, ‘यहां पर आप लोग इस तरह की भाषा का इस्तेमाल मत करिए।’

गौरव भाटिया और कांग्रेस नेता की बहस पर हुआ हंगामा

गौरव भाटिया और कांग्रेस नेता के बीच हुई तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। कुछ लोग गौरव भाटिया का समर्थन करते हुए कहने लगे कि उन्होंने गलत भाषा का इस्तेमाल नहीं किया है तो वहीं कुछ लोगों ने गौरव भाटिया पर जमकर हमला बोला है। कांग्रेस नेताओं ने अपने नेता का पक्ष लेते हुए गौरव भाटिया पर निशाना साधा है।

गौरव भाटिया ने किया ऐसा दावा

गौरव भाटिया ने डिबेट का वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि उन्होंने अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं किया है। कांग्रेस नेता को गलत सुनाई दिया है। उन्होंने लिखा कि मैंने कुछ और कहा, कांग्रेस नेता को कुछ और सुनाई दिया। फिर वह मुझे और मेरे स्वर्गीय पिता जी को गाली देने लगते हैं। यह हैं, कांग्रेस के गाली वाले प्रवक्ता।

उन्होंने दूसरे ट्वीट में यह भी लिखा कि संस्कारों का फर्क है। मान लेना उस राजनीतिक पार्टी का पतन होने से कोई नहीं रोक सकता। जिसका प्रवक्ता किसी के स्वर्गीय पिता को गाली दे और समर्थक खुशियां मनाएं। यह भी मान लेना। उस पार्टी का उत्थान होने से कोई नहीं रोक सकता, जिसका प्रवक्ता गाली खाकर वापस गाली ना दे।