बीबीसी के दिल्ली-मुंबई दफ्तर पर इनकम टैक्स के छापे को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी समेत तमाम विपक्षी दलों ने इस पर प्रतिक्रिया दी तो बीजेपी ने पलटवार किया है। भाजपा की तरफ से कहा गया कि बीबीसी को भारत के कानून का पालन करना होगा और आयकर विभाग को अपना काम करने दिया जाना चाहिए। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा- “BBC भ्रष्ट संस्था है, यह भारत के ख़िलाफ़ काम करती आई है।”
प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि बीबीसी पूरे विश्व की सबसे भ्रष्ट कॉरपोरेशन बन गई है। बीबीसी का प्रोपेगैंडा और कांग्रेस का एजेंडा मेल खाता है। बीबीसी को भारत के कानून को मानना होगा पालन करना होगा अगर कुछ गलत नहीं किया है तो फिर डर कैसा? सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
@Vikas_Sabhasad यूजर ने लिखा कि बीबीसी भारत के नहीं, भाजपा के गलत नीतियों के खिलाफ है। @rishi21505 यूजर ने लिखा कि BBC के दफ्तर पर सिर्फ छापा, मैं तो कहता हूं कि बुलडोजर चलाया जाए। मोदी जी आप आम चूसकर खाते हैं या काटकर जैसा सवाल पूछने के बजाय, डॉक्यूमेंट्री बनाकर पीएम मोदी का सच दिखाने की हिम्मत कैसे हुई?
@Rajaramrdvv यूजर ने लिखा कि कुछ दिन पहले का मोदीजी का BBC की निष्पक्षता पर दियाा विचार भी देख लें भाटिया जी, वे तब झूठ बोल रहे थे या आप अभी झूठ बोल रहे हैं? दोनों तो सच नहीं हो सकता। @rbsingh135 यूजर ने लिखा कि बीबीसी भ्रष्ट है, भ्रष्टाचारी को बचाने वाला ईमानदार है ओर शर्म भी नहीं लगती इन लोगों को. एक यूजर ने लिखा कि गौरव जी, यही मोदी जी कभी बीबीसी की तारीफ करते थे।
बीबीसी के दफ्तर पर हुई छापेमारी पर इसलिए भी ज्यादा विवाद खड़ा हो रहा है क्योंकि यह कार्रवाई बीबीसी की एक डॉक्यूमेंट्री रिलीज होने के बाद हुई है। ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ नाम की डॉक्यूमेंट्री पर सरकार ने रोक लगाई थी। यह डॉक्यूमेंट्री 2002 के गुजरात दंगों पर आधारित है। सरकार ने इस डाॅक्यूमेंट्री को प्राॅपगेंडा बताकर इस पर रोक लगा दिया।