गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक पार्टियां एक-दूसरे पर तीखा प्रहार करती नजर आ रही हैं। इस बीच दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भारतीय करेंसी पर लक्ष्मी – गणेश की तस्वीर लगाने की मांग कर दी है। जिसको लेकर सियासी पारा हाई हो गया है। इन्हीं तमाम विषयों को लेकर हो रही टीवी डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने दावा किया कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। इस पर बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ठहाका लगाकर हंसने लगे।
कांग्रेस प्रवक्ता ने किया ऐसा दावा
‘आज तक’ न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम ‘हल्ला – बोल’ में हो रही टीवी डिबेट के दौरान एंकर अंजना ओम कश्यप की एक सवाल के जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप लोग रास्ता ढूंढ लीजिए क्योंकि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस दो – तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।
कांग्रेस नेता बोले – बीजेपी के पास नहीं है मुद्दा
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि बीजेपी के पास वोट मांगने के लिए कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उनकी सरकार में गुजरात और हिमाचल प्रदेश बर्बादी की कगार पर पहुंच गया है। कांग्रेस प्रवक्ता की बात सुनते ही गौरव भाटिया तेजी से ठहाका लगा कर हंसने लगे। जिसके बाद अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में भी नरेंद्र मोदी को कोई वोट देने वाला नहीं है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
डिबेट के वीडियो पर दिलीप जैन नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि एंकर ने भी बड़ी मुश्किल से अपनी हंसी रोकी है। एक अन्य यूज़र ने लिखा – ये वीडियो सेव करके रख लेना चाहिए, 8 दिसंबर को इस पर अखिलेश प्रताप सिंह से जवाब लेना होगा। अमित रस्तोगी नाम के एक ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया, ‘चुनाव गुजरात में है और कांग्रेश दक्षिण में यात्रा कर रही है। ऐसे दो तिहाई बहुमत लाएंगे?’
लव कुमार सिंह नाम के ट्विटर यूजर्स कमेंट करते हैं कि कम से कम कांग्रेस को अपने प्रवक्ताओं को तो कुछ समझाना चाहिए। टीवी पर बैठकर गंभीर चर्चा के बीच कपिल शर्मा जैसा व्यवहार करना ठीक नहीं लगता है। दर्शन जोशी नाम के एक यूजर ने लिखा – इस ट्वीट को सेव कर लीजिए। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 8 दिसंबर को नतीजे घोषित होंगे। वहीं गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है।