यूपी के कुशीनगर जिले में पिस्टल की नोंक पर आर्केस्ट्रा में डांस करने वाली दो लड़कियों के अपहरण और उनके साथ गैंगरेप का आरोप है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इस मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पीटीआई के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में पिस्टल दिखाकर पर दो महिला ‘ऑर्केस्ट्रा’ नर्तकियों के अपहरण-सामूहिक बलात्कार के मामले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आगे बताया कि हथियारबंद अपराधियों ने पीड़ितों को जबरन अपनी गाड़ी में बिठाया और एक घर में ले गए, जहां जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया।

पिस्टल दिखाकर किया अपहरण

पुलिस के अनुसार, पीड़ितों का सोमवार रात रामकोला थानाक्षेत्र अंतर्गत एक घर पर पिस्तौल दिखाकर अपहरण कर लिया गया था। कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि अपराधी दो एसयूवी में आए और लगातार गोलीबारी के बीच लड़कियों को कप्तानगंज इलाके में एक आरोपी अजीत सिंह के घर ले गए, जहां कथित तौर पर उसने सामूहिक बलात्कार किया गया।

आरोपियों की पहचान नागेंद्र यादव, अश्वन सिंह, कृष्ण तिवारी, अर्थक सिंह, अजीत सिंह और डॉ. विवेक सेठ के रूप में हुई है, जिन्हें सोमवार रात गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि दो अन्य आरोपियों निसार अंसारी और आदित्य साहनी को मंगलवार शाम मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। आऱोपियों ने पुलिस के सामने कान पकड़े और कहा कि दोबारा ऐसा कभी नहीं होगा। हमारा इरादा बर्थेडे पर डांस कराने का था।

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के पास से अवैध आग्नेयास्त्र, गोला-बारूद समेत बड़ी मात्रा में हथियार और वाहन जब्त किए गए हैं। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई का जा रही है।