विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का मंगलवार को रिसेप्शन था। कार्यक्रम मुंबई के लोअर परेल स्थित पांच सितारा सेंट रेगिस होटल में हुआ। विरुष्का के खेल और फिल्म जगत के दोस्तों ने इसमें शिरकत की, जिसमें सुनील गावस्कर, अनिल कुंबले, वीरेंद्र सहवाग जैसे नाम क्रिकेट से दिखे। जबकि, मनोरंजन की दुनिया से अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, राजकुमार हिरानी, कंगना रनौत और करण जौहर सरीखी हस्तियों ने मेहमान बन कर कार्यक्रम में चार चांद लगाए। मुंबई में रिसेप्शन के बाद सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस फनी वीडियो को तमाम तस्वीरों और वीडियो फुटेज को मिलाकर उसकी डबिंग कर बनाया गया है। डबिंग का थीम विरुष्का की रिसेप्शन पार्टी है।
वीडियो में आमिर खान, शाहरुख खान के साथ ही सलमान खान भी दिख रहे हैं। सबसे खास बात ये है कि वीडियो में पीएम मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ और राज्यपाल राम नाइक भी दिख रहे हैं। नोएडा में मेट्रो रुट के उद्घाटन का ये वीडियो क्लिप है। इस फनी वीडियो में इसी फुटेज पर डबिंग की गई है। वीडियो में दिख रहा है कि पीएम मोदी योगी आदित्य नाथ से कह रहे हैं कि हमें रिसेप्शन में टाइम पर पहुंचना है, दीपिका ने कहा था कि आपके लिए मशरूम पिज्जा ले कर रखूंगी। कहीं उसने अकेले खाना ना शुरू कर दिया हो।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के रिसेप्शन पार्टी पर बना ये फनी वीडियो बेहद मजेदार है। लोग इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं। देखिए वीडियो:
बता दें कि विराट और अनुष्का ने 11 दिसंबर को इटली में शादी की थी। कार्यक्रम में गिने-चुने लोग थे, जिसमें परिजन और करीबी थे। विरुष्का ने इसके बाद दिल्ली के ताज पैलेस होटल में रिसेप्शन दिया था। जबकि, मंगलवार (26 दिसंबर) को फिल्म और खेल जगत के दोस्तों के लिए मुंबई में विराट पार्टी के तौर पर रिसेप्शन का आयोजन किया गया था।
