Funny Instagram Reels: आज कल बेटों की मां को अक्सर इस बात की चिंता होती है कि जो बहू आएगी वो गृहणी होगी या नहीं। उसे खाना बनाना आता होगा या नहीं। अगर नहीं आता होगा तो वो पहली रसोई में क्या बनाएगी। अरेंज मैरिज में तो परिजन पहले ही इस संबंध में पूछ लेते हैं कि खाना बनाना आता है या नहीं। लेकिन लव मैरिज में ये थोड़ा मुश्किल हो जाता है।
बहू की पहली रसोई पर सास ने पूछा ये सवाल
इनदिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बहू की पहली रसोई पर सास उससे पूछते दिख रही है कि बहू खाना बनाना आता है या नहीं। इस पर बहू जवाब देती है कि उसे सारा खाना बनाना आता है। यहां तक कि वो अपनी पहली रसोई में पनीर की पांच तरह की सब्जी बनाकर उन लोगों को खिलाएगी। ये सुनकर सास को संतुष्टि हो जाती है और वो बहू को आराम-आराम से काम करने की सलाह देकर कमरे में चली जाती है।
वीडियो में दिख रहा है कि कुछ ही देर में बहू खाना परोसने के लिए कमरे में जाती है, जहां उसकी सास और पति बैठे हुए होते हैं। बहू को देखकर सास चौंकते हुए पूछती है कि बहू इतनी जल्दी खाना बन भी गया तो जवाब आता है कि हां बन गया। आइये खा लें। इस पर वो कहती हैं कि हां, खुशबू तो बहुत अच्छी आ रही है।
वायरल वीडियो को मिले मिलियन्स व्यूज
हालांकि, जब वो खाना परोसती है तो वे दोनों सिर पीट लेते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि बहू कड़ाही पनीर के नाम पर कड़ाही और पनीर बढ़ा देती है, शाही पनीर के नाम पर ड्राइ फ्रूट और पनीर बढ़ाती है, पति की फेवरेट मटर पनीर के नाम पर साबूत हरे मटर और पनीर, सास की फेवरेट पनीर दो प्याजा के नाम पर छीले हुए दो प्याज और पनीर परोसती है। वहीं, आखिर में पनीर टिक्का के नाम पर पनीर में टीका लगाकर आगे बढ़ा देती है। ये देख सास-पति दंग रह जाते हैं।
मनोरंजन के उदेश्य से इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि इसके व्यूज मिलियन्स में हैं। वीडियो पर इंस्टा यूजर्स ने मजेदार कमेंट किए हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, “मां जी को ‘इतनी अच्छी खुशबू’ कहां से आ रही थी सबसे बड़ा सवाल ये ही है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “वाह पनीर टिक्का में तो मजा ही आ गया। वो सबसे अच्छे बने हैं।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “कौन सी डिश उन्हें सबसे अच्छी लगी, ये तो वो बताना ही भूल गए।”