सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का मजाक उड़ रहा है। ये वीडियो Tik Tok ऐप पर बनाया गया है। टिकटॉक पर आए दिन ऐसे तमाम वीडियो आते रहते हैं जिन्हें देखकर हंसी छूट जाती है। ये वीडियो भी कुछ ऐसा ही है। वीडियो पर लोगों के खूब कमेंट आ रहे हैं। कमेंट में पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम इमरान खान की लोग चुटकी लेते हुए लिख रहे हैं कि किसी जमाने का शानदार क्रिकेटर आज भिखारी नाम से अपनी खिल्ली उड़वा रहे हैं।
इस वायरल फनी Tik Tok वीडियो में दो विंडो बने हुए हैं। पहले विंडो में एक कटोरा रखा हुआ है और दूसरे विंडो में इमरान खान नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि कटोरे में कोई शख्स पहले कुछ सिक्के डालता है। सिक्के देख इमरान खान का मुंह लटक जाता है। फिर कोई शख्स कटोरे में नोट डालता है। नोट देखते ही इमरान खान के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है और वह मारे खुशी के चहक उठते हैं।
बता दें कि Tik Tok पर अकसर इसी तरह से दो वीडियो को जोड़कर फनी वीडियोज बनाए जाते हैं। इस वीडियो के वायरल होने का कारण बना गूगल सर्च। दरअसल गूगल पर यदि कोई भिखारी सर्च करता है तो उसे इमरान खान की तस्वीर दिखाई देती है। कुछ तस्वीरें तो ऐसी भी हैं जिनमें इमरान खान कटोरा लेकर भीख मांग रहे हैं। इस गूगल सर्च को लेकर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का जमकर मजाक उड़ा था।

फिलहाल ये वायरल टिकटॉक वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। भारतीय यूजर्स वीडियो बनाने वाले को इनाम देने की बात कर रहे हैं। ऐसे ही कुछ यूजर्स लिख रहे हैं कि इमरान खान के पास अभी भी टाइम है कि वह सुधर जाएं। कुछ ने लिखा कि इमरान ढंग का कुछ काम धंधा कर लेते तो इससे ज्यादे पैसे कमा सकते हैं।