Funny Santa Pranks: दुनिया भर में कल यानी 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाएगा। लेकिन त्यौहार की असली रौनक तो सोशल मीडिया पर अभी से ही दिखने लगी है। इस बार क्रिसमस 2025 (Christmas 2025) के मौके पर इंटरनेट पर ऐसे-ऐसे फनी वीडियो और रील्स सामने आ रहे हैं, जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इंस्टाग्राम से लेकर एक्स (X) तक, हर तरफ मजेदार ‘मीम्स’ और ‘सांता क्लॉज’ के देसी अवतार की धूम है।

वीडियो ने यूजर्स को खूब गुदगुदाया

आमतौर पर हमने सांता क्लॉज को शांति से गिफ्ट बांटते देखा है, लेकिन वायरल हो रहे वीडियो में इस बार सांता का एक अलग ही रूप दिख रहा है। कहीं सांता क्लॉज ढोल की थाप पर भांगड़ा कर रहे हैं, तो कहीं किसी मॉल में ग्राहकों के साथ मजेदार प्रैंक (Prank) करते नजर आ रहे हैं। एक वीडियो में तो सांता को ‘धुरंधर’ स्टाइल में डांस करते हुए देखा गया, जिसने यूजर्स को खूब गुदगुदाया।

‘कला को मंच की नहीं, हुनर की जरूरत होती है…’ सड़क पर बैठ कर म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजा रहे बुजुर्ग, सोशल मीडिया पर सराहना

यहां देखें वायरल हो रहा वीडियो –

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…

क्यों वायरल हो रहे हैं ये वीडियो?

मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि त्यौहारों के समय लोग काम के तनाव को कम करने के लिए ‘हल्का-फुल्का’ मनोरंजन ढूंढते हैं। गूगल डिस्कवर में भी इस समय “Christmas Comedy,” “Funny Santa Pranks,” और “Xmas Reels 2025” जैसे कीवर्ड्स की सर्च वॉल्यूम 300% तक बढ़ गई है।