समोसे में से आलू नहीं मेढ़क का पैर निकला है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम के फेमस मिठाई के आउटलेट का है। जनसत्ता इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
असल में ग्राहक ने यह वीडियो शेयर किया है। दुकान के अनुसार, वह समोसा खरीदकर घर गया। खाने के लिए उसने समोसा निकालकर तोड़ा। वह खाने की वाला था कि उसकी नजर समोसे के अंदर एक अजीब सी चीज पर पड़ी। वह समझ गया कि यह आलू नहीं कुछ और है। ध्यान से देखा तो पता लगा कि वह समोसे में वह अजीब सी चीज मेंढ़क की टांग है। वह समोसा दुकान पर लेकर गया और इस बारे में शिकायत की। इसी बीच ग्राहक औऱ दुकानदार के बीच बहस होने लगी। समोसा ले जाने वाले शख्स ने इसका वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो पर लोग अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। वीडियो में शख्स ने दावा किया है कि समोसे के अंदर से मेंढक का पैर निकला है। समोसे का एक वीडियो तब से वायरल हो गया है। वीडियो में ग्राहक पेरशान दिख रहा है। इस वीडियो में मेंढक का पैर और बीकानेर स्वीट्स दिखाई दे रहा है। कस्टमर ने दावा किया है उसने यहीं से समोसे खरीदे थे। वीडियो में कई लोग दुकान के रिसेप्शनिस्ट से भिड़ते हुए दिख रहे हैं, वे मालिक से बात करने और पुलिस को बुलाने की मांग कर रहे हैं।
कहीं कॉकरोच, कहीं चूहा तो कहीं मेढ़क…
वायरल वीडियो ने कई लोगों को रेस्ट्रों और वहां खाना बनाने के तरीके पर सवाल उठाया है। इससे पहले सोया चॉप, पानीपुरी और मोमोज बनाने का वीडियो वायरल हुआ था। एक यूजर ने लिखा “फास्ट फूड में कुछ गड़बड़ है। कहीं कॉकरोच है, कहीं छिपकली है, कहीं चूहा है निकल रहा है। इन सभी चीजों से बचें। फल खाएं और जूस पिएं।”
दूसरे यूजर ने लिखा बड़ी दुकान और बेस्वाद खाना। इतना बड़ा ब्रांड और इतना घटिया व्यवहार। एक अन्य यूजर ने लिखा आजकल जहां तक संभव हो बाहर का खाना खाने से बचें। फिलहाल घटना के संबंध में दुकान के मालिक से पूछताछ की गई है और फेमस स्वीट्स के आउटलेट के फूड सैंपल को आगे जांच के लिए भेजी गया है।