फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहते हैं। इस वक्त उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक सांस में वीयर की बोतल खाली करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि इस वीडियो के चलते फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुसीबत में फंस सकते हैं। उन पर नशे को बढ़ावा देने का आरोप लग रहा है।

इमैनुएल मैक्रों का वीडियो हो रहा वायरल

इमैनुएल मैक्रों टूलूज रग्बी खिलाड़ियों के साथ स्टेड डी फ्रांस में शीर्ष 14 चैम्पियनशिप फाइनल जीतने के जश्न में शामिल हुए थे। इस दौरान मैक्रों को लोकप्रिय बीयर ब्रांड- कोरोना की बोलत ऑफर की गई। हाथ में मिलते ही उत्साहित इमैनुएल मैक्रों ने एक सांस में पूरी बोतल गटक गए।

मात्र 17 सेकंड में खाली कर दिया बोतल, उठे सवाल

इमैनुएल मैक्रों ने एक सांस में पूरी बोतल खाली कर दी। कहा जा रहा है कि मात्र 17 सेकंड में ही उन्होंने बोतल में मौजूद पूरी बीयर पी ली। वहां मौजूद लोग भी जोश में चिल्लाते हुए सुने जा सकते हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब इस वीडियो को लेकर इमैनुएल मैक्रों विरोधियों के निशाने पर आ गये हैं।

एक शख्स ने वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि राष्ट्रपति एक रोल मॉडल हैं और उन्हें देश के लोगों के सामने उदाहरण पेश करना चाहिए और स्वस्थ जीवनशैली और खानपान की अच्छी आदतों को बढ़ावा देना चाहिए। ग्रीन्स पार्टी की सांसद सैंड्रिन रूसो ने ट्वीट किया, “राजनीतिक नेतृत्व और जहरीली मर्दानगी एक ही तस्वीर में।”

अन्य सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@CWP_Weir यूजर ने लिखा, “मुझे तो इस इंसान के अगले कदम के बारे में कोई जानकारी नहीं है कि ये क्या करने वाला है।” एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “एक राष्ट्रपति को ऐसे खुलेआम शराब पीना अच्छी बात नहीं है। उन्हें शराब के सेवन को बढ़ावा नहीं देना चाहिए।” एक अन्य ने लिखा कि राष्ट्रपति का ऐसे शराब पीना कतई उचित नहीं है, हालांकि कुछ लोगों को बिना कुछ किये जांच से गुजरना पड़ता है।