बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘पैडमैन’ के लिए बेहद ही खास अंदाज में प्रमोशन कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर बहुत से सेलिब्रिटी इन दिनों पैड दिखाते हुए तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं और एक दूसरे को ऐसा करने का चैलेंज भी दे रहे हैं। पूर्व आईपीएल होस्ट और मॉडल शिबानी दांडेकर ने भी इस चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए इंस्टाग्राम पर हाथ में पैड पकड़े हुए एक तस्वीर पोस्ट की है। इसके साथ ही उन्होंने ऑल राउंडर क्रिकेटर हार्दिक पंड्या को भी ऐसा करने का चैलेंज दिया, लेकिन अभी तक पंड्या ने ऐसी कोई तस्वीर पोस्ट नहीं की है। शिबानी को यह चैलेंज मैकअप आर्टिस्ट नम्रता सोनी, एक्ट्रेस सोनम कपूर और फिल्म पैडमैन ने दिया था।

शिबानी ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘हां यह मैं ही हूं, पैड पकड़े हुए। यह सब कुछ पीरियड के बारे में है। मैंने पैडमैन चैलेंज को स्वीकार किया और तस्वीर पोस्ट की। मुझे चैलेंज देने के लिए थैंक्यू नम्रता, सोनम और पैडमैन फिल्म। अब मैं हार्दिक पंड्या, मोनिका डोगरा (म्यूजिशियन), विशाल डडलानी, डिनो मारियो और रिया चक्रवर्ती को पैडमैन चैलेंज दे रही हूं।’

बता दें कि अक्षय कुमार की पैडमैन फिल्म 9 फरवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में महिलाओं द्वारा पीरियड्स के दौरान पैड का इस्तेमाल करने का सपोर्ट किया गया है और वे महिलाएं जो पैड का इस्तेमाल नहीं करती हैं उनकी परेशानियों को भी दिखाया गया है। फिल्म के द्वारा पीरियड के दौरान पैड के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया गया है। अक्षय की इस फिल्म को बहुत से लोग सपोर्ट कर रहे हैं। उन्हें शांति के लिए नोबेल पुरस्कार जीतने वाली पाकिस्तानी एक्टिविस्ट मलाला यूसुफजई ने भी अपना समर्थन दिया है। वहीं सुपस्टार अनिल कपूर और राजकुमार राव ने भी पैडमैन चैलेंज स्वीकार करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। उनके अलावा सोनम कपूर, आलिया भट्ट, स्वरा भास्कर, अर्जुन कपूर और आमिर खान जैसे सितारों ने भी इस चैलेंज को स्वीकार किया है।