प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नये सांसद भवन का उद्घाटन 28 मई को किया। उद्घाटन समारोह में विभिन्न धर्मों के गुरुजनों और विद्वानों को भी आमंत्रित किया गया था। पूजा पाठ और मंत्रोचार के साथ नए संसद भवन का उद्घाटन हुआ। हालांकि विपक्ष ने इस समारोह का बहिष्कार किया है। वहीं एक तस्वीर को लेकर पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने सवाल उठाया है।

पूर्व आईएएस ने किया ट्वीट

तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी तमाम धर्मगुरुओं के साथ ग्रुप फोटो में नजर आ रहे हैं। इसी तस्वीर में एकदम किनारे देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण भी खड़ी हुई देखी जा सकती हैं। इस पर पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने ट्वीट किया,”एक अकेली महिला,वह भी देश की वित्तमंत्री..किनारे? महिला सम्मान?

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

पूर्व आईएएस के इस ट्वीट पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही है। @ritesh_011 यूजर ने लिखा – “इसको किनारा नहीं संस्कार कहते हैं। आप गजब के आईएएस हो भाई, पता होना चाहिए यही हमारी संस्कृति है। जगह या मुकाम कुछ भी हो लेकिन अपना संस्कार हमेशा याद रहता है।” @SooryaPratapS18 यूजर ने लिखा, “यदि मैं कहीं कि महिला को सबसे पहले जगह दी गयी है तो सिद्ध करो की मैं गलत बोल रहा हूं। विरोध के लिए कितना गिर जाते हो यार?”

एक यूजर ने लिखा कि अभी और ढूंढिए, आप लोगों को आज बहुत मसाला मिलेगा। एक अन्य यूजर ने लिखा, “कैसा महिलाओं का सम्मान? नए संसद भवन से कुछ ही दूरी पर महिला खिलाड़ियों के साथ जो व्यवहार हुआ, वो है महिलाओं का सम्मान?” @BipanSyngal1 यूजर ने लिखा कि अच्छा है आप सब संसद भवन के कार्यक्रमों में लगातार दिलचस्पी दिखा रहे हो, सोशल मीडिया वायकाट नहीं है।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से संसद भवन के उद्घाटन को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ था। 21 विपक्षी दलों ने नई संसद के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार कर दिया है। विपक्ष मांग कर रहा था कि संसद का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया जाना चाहिए। इससे जुड़ी एक याचिका भी सुप्रीम कोर्ट दायर की गई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था!