कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 10 मई को मतदान होने वाला है। विपक्षी दल दावा कर रहे हैं कि कर्नाटक से भाजपा साफ़ होने वाली है, कर्नाटक में भाजपा की हार होगी और इसके बाद भाजपा की ताकत में गिरावट की शुरुआत होगी। टिकट कटने से कई भाजपा विधायक भी पार्टी छोड़ चुके हैं, जिससे विरोधियों को हमला करने का मौका भी मिल गया है। इसी बीच पूर्व आईएएस ने एक ट्वीट किया है।

पूर्व आईएएस ने किया ये ट्वीट

पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि लंका जल रही है, शुरुआत कर्नाटक से हो रही है। पूर्व आईएएस के इस ट्वीट को भी कर्नाटक के विधानसभा चुनाव से ही जोड़ कर देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर तमाम लोग पूर्व आईएएस के इस ट्वीट पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

अनिल शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि लंका जगह का नाम है, राजनीतिक विरोध अपनी जगह है। भारत को भारत ही रहने दो, उसे लंका का नाम न दो। @Shourya194715 यूजर ने लिखा कि माफिया के खात्मे पर किसकी लंका जल रही है, पूरा देश देख रहा है और रही बात कर्नाटक की तो दो ही बात होंगी। बीजेपी हारी तो बोलोगे, लोकतंत्र की जीत जो गई, संघी हार गए, फलाना, ढिकाना। अगर बीजेपी जीत गई तो बोलोगे कि लोकतंत्र की हत्या हो गई, ईवीएम गड़बड़ है, तानाशाही है।

@Dilipsi86791389 यूजर ने लिखा कि आखिर सच आपके जुबान पर आ ही गया, वाकई लंका जल रही है और सारे रावण एक-एक करके पकड़े जा रहे हैं या मारे जा रहे हैं। 2014 से ही जनता ने तो लंका जलाने की शुरुआत कर दी थी। एक यूजर ने लिखा कि लंका जलनी भी चाहिए लेकिन सवाल ये उठता है कि चुनाव में किसकी लंका जलेगी। आपके पुराने ट्वीट पढ़कर देखे हैं, आप जो ट्वीट करते हो उसका उल्टा ही होता है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि आप ट्वीट डिलीट मत किया करो, बाकी सब तो ठीक ही है।

बता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री और भाजपा के सीनियर नेता बसवराज बोम्मई 19 अप्रैल को विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे। कन्नड़ फिल्मों के अभिनेता किच्चा सुदीप सीएम बोम्मई का प्रचार करने के लिए चुनावी सभाओं में शामिल होंगे। कर्नाटक में 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को परिणाम आएगा। नामांकन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है।