भारत और पाकिस्तान के बीच तल्ख रिश्तों के दौरान खूब राजनीति हो रही है। कश्मीर के चर्चित पूर्व आईएस शाह फैसल ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को शांति का नोबल देने की मांग की है। फैसल का कहना है कि इमरान खान इसके हकदार हैं इससे भारत-पाक संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने में मददगार साबित होगा।गौरतलब है कि सिविल सेवा परीक्षा में साल 2010 में देशभर में टॉप पर रहने वाले आईएएस अधिकारी शाह फैसल ने कश्मीर में कथित हत्याओं और इन मामलों में केंद्र की ओर से गंभीर प्रयास नहीं करने का आरोप लगाया और फिर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
शाह फैसल राजनीति में सक्रिय हो। उन्होंने अपनी नई पार्टी बनाने की घोषणा की है। कहा तो यह भी जा रहा है कि वह बारामुला से लोकसभा का चुनाव भी लड़ सकते हैं। खैर उनकी इमरान खान को नोबल पुरस्कार देने की मांग को लेकर सोशल मीडिया ट्विटर पर लोगों ने खूब लताड़ लगाई है। बिदिशा चक्रवर्ती नामक यूजर ने लिखा तंज कसते हुए लिखा है कि मुझे लगता है ओसामा बिन लादेन ज्यादा इस इनाम के काबिल था। विपिन नाम के यूजर ने लिखा है कि वाह क्या सुझाव है, आप अगर , हाफिज सईदस मौलान मसूद को भी नामांकित कर देते तो पुरस्कार मिलने की संभावनाएं ज्यादा हो जाती।


(फोटो सोर्स-Twitter)
एक अन्य यूजर ने लिखा है कि तुम इमरान खान से पूछ लो अगर वो तुम्हे अपना रणनीतिक सलाहकार बना ले तो अच्छा है तुम पाकिस्तान चले जाओं हमारे देश का भला हो जाएगा। बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के लिए पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने भी मांग की थी। इतना ही नहीं संसद में प्रस्ताव भी लाया गया।सदन में सरकार के पास बहुमत है इस वजह से यह सदन में पारित भी हो जाएगा। हालांकि विपक्ष का रुख इसपर साफ नहीं है कि वह इसका समर्थन करेगी या नहीं।