पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पाकिस्तान यात्रा पर लगातार विवाद चल रहा है। इस मुद्दे पर एक टीवी डिबेट के दौरान जमकर बहस हुई। न्यूज चैनल आजतक में चल रही एक डिबेट में एंकर ने कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत से कहा कि अटलजी की चिता की आग भी ठंढ़ी नहीं हुई थी कि सिद्धू पाक आर्मी चीफ से गले मिलने लगे, पाक अधिकृति कश्मीर के कथित राष्ट्रपति के बगल में जाकर बैठ गये। इसके जवाब में हरीश रावत ने कहा कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने अपने दोस्त के तौर पर नवजोत सिंह सिद्धू को बुलाया था तब वो पहले से निर्धारित इस कार्यक्रम में शिरकत करने गये थे। हरीश रावत ने कहा, “जो ये कहा जा रहा है कि उन्होंने झप्पी भर दी…ये जो हमारे पंजाब का कल्चर है…उसमें जब कोई मिलता है तो उससे अपनत्व जताने के भरा जाता है…यहां तक कि दुश्मन से भी भरा जाता है।
हरीश रावत ने कहा, “हमको तो अटल जी ही सिखाकर गये…झप्पी भरना… मोदी जी उसको ही आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।” हरीश रावत ने कहा कि कौन सी ऐसी बात हो गई कि सिद्धू ऐसा नहीं करते तो हालात दूसरी होती…सिद्धू नहीं जाते वहां तो पाकिस्तान को लेसन मिल जाता क्या…” हरीश रावत ने कहा कि इन चीजों के लिए पॉलिसी की जरूरत है। कश्मीर पर नीति होनी चाहिए, पाकिस्तान पर नीति होनी चाहिए। हरीश रावत ने कहा कि सारे दरवाजे बंद नहीं किये जाते हैं। सारे दरवाजे बंद कर भी दिये जाएं तो झिड़कियां और झरोखे खुले रखे जाते हैं। इसके जवाब में एंकर ने कहा कि क्या वे मान लें कि पाकिस्तान से संबंध बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने खिड़की दी है। सिद्धू को खिड़की बना ली है।
जिस पाकिस्तान से दुश्मनी भारी, वहीं सिद्धू की यारी #Dangal
देखिए पूरा कार्यक्रम @sardanarohit के साथ: https://t.co/Fhqed1MDEk pic.twitter.com/DvFqz4bjuX— आज तक (@aajtak) August 18, 2018
बहस में आगे एंकर ने कहा कि आपकी बातों से ऐसा लग रहा है कि सिद्धू जी बबुआ हैं। एंकर ने कहा, “आपने झप्पी को मान लिया…सर आपकी पार्टी ने आंख मारने को जब संसदीय मान लिया तो झप्पी को मुझे मानना चाहिए था कि आप निश्चित तौर पर बचाए ही जाएंगे।” इस पर जवाब देते हुए हरीश रावत ने कहा, ” एक बात बताइए आंख मारने में कौन सा असंसदीय है…क्या हम आंख मटकाते नहीं हैं…बोलते वक्त…अटल जी तो इसके प्रतीक थे…वो जब भाषण देते थे उनकी आंखें भी बोलती थी मुंह भी बोलता था…उनका पूरा चेहरा बोलता था।” हरीश रावत जब बोल रहे थे कि आंख मारने में कौन सा असंसदीय है, उसी वक्त एंकर ने कहा कि इसे संसद के प्रोटोकॉल में शामिल करवा देते हैं। बहस के दौरान एंकर और कांग्रेस नेता के बीच जोरदार बहस हुई।