उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत के बाद सीएम योगी को खूब बधाईयां मिली। अन्य राज्य के बीजेपी नेता, पूर्व मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री सभी ने फोन पर सीएम योगी को शुभकामनाएं दी। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को फोन पर जीत की बधाई दी तो कांग्रेस ने तंज कस दिया। कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री पर तंज कसा तो लोगों ने मजे लेने शुरू कर दिए।
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने दी बधाई: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सीएम योगी से बातचीत का वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि “छत्तीसगढ़ की पौने तीन करोड़ जनता की ओर से योगी आदित्यानाथ जी को ऐतिहासिक जीत की बधाई।” इस पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से प्रतिक्रिया दी गई।
कांग्रेस ने कसा तंज तो बीजेपी ने दिया जवाब: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि “पौने तीन करोड़ जनता की तरफ से बधाई देने वाले रमन सिंह को कुल 150 रिट्वीट मिले हैं।” अब कांग्रेस के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और कांग्रेस पर ही तंज कस रहे हैं। इस पर बीजेपी छत्तीसगढ़ के ट्विटर हैंडल से जवाब देते हुए लिखा गया कि “पौने तीन करोड़ जनता का पैसा यूपी में फूंकने वाली कांग्रेस 387 सीटों पर जमानत भी न बचा पाई और ये ‘Pidi’ रीट्वीट की बिस्किट खाकर ही खुश हैं।”
लोगों की प्रतिक्रियाएं: पत्रकार श्वेता भट्टाचार्या ने जवाब देते हुए लिखा कि “उत्तर प्रदेश हो या पंजाब, इतनी करारी हार के बाद कांग्रेस को जमीन पर उतर कर काम करना चाहिए नाकि TWEET/RETWEET खेलना चाहिए। रमन सिंह ने जितने साल छत्तीसगढ़ में सरकार चलाई है, उतना अगर आपने काम किया होता आज चुनाव परिणाम आपके पक्ष में होते और 97% उम्मीदवारों की जमानत जब्त नहीं हुई होती।”
निलेश सिंह राजपूत नाम के यूजर ने लिखा कि “2 सीट जीतने वालों की खुशी का ये हाल है तो सोचो 270 जीतने वालों का क्या होगा।” नील बघेल नाम के यूजर ने लिखा कि “42 विधानसभा में चुनाव प्रचार कर भूपेश ने कितने लोगों को जितवाया है।” मस्ताना नाम के यूजर ने लिखा कि “399 सीटों में 387 सीटों पर जमानत गंवाने वाले दूसरों की आरटी गिन रहे हैं। क्या हो गया है कांग्रेस को? जो नाक मिलती थी वही कट गई।”
राम नाम के यूजर ने लिखा कि “काश रीट्वीट, लाइक्स और फॉलोअर्स मतदान में बदल सकते। शायद फिर भी उत्तर प्रदेश के चुनाव का नतीजा वही होता जो अभी है।” मनु भाई नाम के यूजर ने लिखा कि “तुम RT नहीं, दिन गिनो जो छत्तीसगढ़ में अगले चुनाव होने तक ही बचे हैं। नजारा तो 2019 के लोकसभा चुनाव में ही दिखा दिया था। याद है ना?”
प्रीति अग्रवाल ने लिखा कि “अगर रीट्वीट से चुनाव जीते जाते तो राहुल गांधी जी अमेठी से वायनाड नहीं भागते।” शशि कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि “97% सीट पर जिनकी जमानत जब्त हो गयी हो वह अभी RT की बात कर रहे हैं।” अंकित जैन नाम के यूजर ने लिखा कि “28 करोड़ की जनता में कांग्रेस को 2.5 लाख वोट मिले हैं तुम्हें शरम नहीं आती, ये सब गेम खेलने में।” अमित रक्षित नाम के यूजर ने लिखा कि “20 मिलियन फालोवर्स वाले राहुल गांधी को यूपी में सिर्फ 2 सीटें मिली हैं।”