उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज यानी 25 अप्रैल को 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट देखकर अधिकतर लोगों के चेहरे खिल गए तो कुछ निराश भी हुए हैं। भाजपा नेता और पूर्व विधायक राकेश मिश्रा उर्फ़ पप्पू भरतौल ने भी 12वीं की परीक्षा दी थी, जिसका रिजल्ट आ गया है। पप्पू भरतौल ने कहा है कि वह अब वकील बनना चाहते हैं।

भाजपा विधायक ने 55 की उम्र में पास की परीक्षा

बरेली के बिथरी चैनपुर विधानसभा से BJP के पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने 12 वीं की परीक्षा दी थी, जिसमें वह सेकण्ड डिविजन पास हो गए हैं। 55 साल की उम्र में उन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की तो इसकी खूब चर्चा हो रही है। हालांकि पप्पू भरतौल अपने नंबर से संतुष्ट नहीं है।

तीन विषय की कॉपी दोबारा चेक करने की करेंगे मांग

मीडिया से बात करते हुए बीजेपी नेता ने कहा है कि तीन विषय की कॉपी वो फिर से चेक करवाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं निवेदन करूँगा कि तीन विषय की कॉपी फिर से चेक की जाए। अगर कुछ गलती हुई है तो सुधार किया जाए। इतना ही नहीं, पप्पू भरतौल ने कहा कि वह वकील बनना चाहते हैं और वकील बनकर गरीबों के लिए केस लड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि दिन में वह कार्यकर्ताओं के साथ रहते थे और रात में समय निकालकर पढ़ाई करते थे।

वकील बनना चाहते हैं पप्पू भरतौल

पप्पू भरतौल ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की योगी जी के नेतृत्व में सरकार चल रही है। इसमें नक़ल तो हो नहीं सकता। नकल नहीं हो पायेगा तो पास होने के लिए पढ़ना ही पड़ेगा। नहीं पढ़ेंगे तो कैसे पास हो पाएंगे? उन्होंने कहा कि गरीब लोग केस लड़ने के लिए पैसे नहीं दे पाते और उन्हें न्याय नहीं मिल पाता। ऐसे में मैं वकालत कर गरीबों के लिए फ्री में केस लड़ना चाहता हूं।

सोशल मीडिया पर आये ऐसे रिएक्शन

एक यूजर ने लिखा कि 55 साल की उम्र में भाजपा के पूर्व विधायक ने 12वी में सेकंड डिविजन से पास किया है, उन्हें सलाम है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि जो लोग पढ़ाई का महत्व नहीं समझते और फेल होने से डरते हैं, उन्हें भाजपा नेता ने सीखना चाहिए। @ShubhamShuklaMP यूजर ने लिखा कि 55 साल की उम्र में 12वीं पास किया है. आठवीं-दसवीं फैल नेता इनसे सीख ले सकते हैं। आप उम्र के किसी भी पड़ाव में शिक्षा ले सकते हैं, साक्षर हो सकते हैं। शिक्षा उम्र की मोहताज नहीं।