Viral Food Vlog Video: सोशल मीडिया के दौर में लोग वायरल होने के लिए अजीबोगरीब हथकंडे अपनाते हैं। कोई अटपटा ड्रेस सिलकर पहनता दिखता है तो कई उल्टी-सीधी हरकतों का वीडियो पोस्ट करता है। चाहत यही कि बस वायरल हो जाएं। फूड वेंडर भी सोशल मीडिया पर वायरल होने की दौड़ में शामिल हो गए हैं।

फूड वेंडर ने तैयार किया ‘कोल्ड ड्रिंक ऑमलेट’

H

फूड वेंडर भी अजीबोगरीब रेसिपी तैयार करके उसका वीडियो सोशल मीडिया पर डालते हैं। इनदिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक फूड वेंडर ‘कोल्ड ड्रिंक ऑमलेट’ तैयार करता दिख रहा है। ‘कोल्ड ड्रिंक ऑमलेट’ की ये रेसिपी देख आपको जितनी हैरानी होगी उतना ही अजीब भी लगेगा। वहीं, अगर आप ऑमलेट लवर हो तो आपको झटका लगना तो तय है।

वीडियो में दिख रहा है फूड वेंडर पहले से गर्म फ्राइंग पैन में स्टिंग (एक तरह का कोल्ड ड्रिंक, जिसे आजकल लोग खूब पसंद कर रहे) डालता है। फिर उसमें एक के बाद एक पूरे आठ अंडे डालता है और फिर उसे पकने देता है। अंडों के आधा पकने के बाद वो उसमें प्याज, टमाटर, हरी मिर्च और धनिया पत्ता डालता है, फिर उसे भूर्जी की तरह तैयार करके पत्ते पर परोस देता है।

इस गुलाबी रंग की एग भुर्जी को देखकर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। वीडियो को इंस्टाग्राम पर foodandstreett नाम के हैंडल से शेयर किया गया है जो खूब वायरल हो रहा। 24 घंटे के भीतर ही वीडियो को 6.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। जबकि इसे अब तक डेढ़ लाख लोग शेयर कर चुके हैं।

कमेंट सेक्शन में आई फनी कमेंट्स की बाढ़

वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने कमेंट करके लिखा है, “पता नहीं कब फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ट्रैफिक पुलिस जैसे काम करेगी।” दूसरे यूजर ने लिखा, “एक और अंडा उसमें डाल दो और हां आखिर में रेसिपी में थूकना मत भूलना”। तीसरे ने लिखा, “अंकल और भी कुछ अगर बचा है तो वो भी डाल दो और सत्यानाश कर दो ऑमलेट की।”