फ्लाइट में सफर करने के दौरान अक्सर बच्चे रोने लगते हैं। बच्चों के रोने और चिल्लाने से कई लोगों को तकलीफ होती है, परेशानी होती है लेकिन आपने इसे लेकर किसी को झगड़ते नहीं देखा होगा। इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें फ्लाइट में सफर के दौरान बच्चे के रोने से एक व्यक्ति ने खूब हंगामा किया। अंत में पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया।

बच्चे के रोने पर भड़क गया व्यक्ति

एक वीडियो सामने आया है जिसमें फ्लाइट से यात्रा कर रहे किसी यात्री ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया है। वीडियो में दिख रहा है कि बच्चे के रोने पर एक आदमी चिल्लाकर कह रहा है- ‘यह बच्चा 40 मिनट से रो रहा है। इस बच्चे को शांत करो, मैं सो रहा हूं।’ जब व्यक्ति को लोग समझाने की कोशिश करते हैं तो वह भड़कते हुए कहता है कि ‘मैं चिल्ला नहीं रहा हूं, तुम चाहते हो कि मैं चिल्लाऊं?’

जहाज से उतारकर पुलिस ने किया गिरफ्तार

काफी मशक्कत के बाद भी जब व्यक्ति शांत नहीं हुआ तो फ्लाइट अटेंडेंट ने अधिकारी से इस बारे में शिकायत करने की बात कहीं लेकिन फिर भी वह शांत नहीं हुआ। इसके बाद फ्लाइट को एक एयरपोर्ट पर रोका गया। पुलिस कर्मचारी जहाज के अन्दर गए तो वह पुलिसकर्मियों पर भी चिल्लाने लगा। खबरों की मानें तो अंत में पुलिस उसे गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर गई।

सोशल मीडिया पर लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि क्या उस व्यक्ति से किसी ने पूछा कि आखिर किस लिए यात्रा कर रहा था, क्या उसकी जिन्दगी में सबकुछ ठीक था? अगर आप जिन्दगी में किसी परेशानी के कारण यात्रा कर रहे हैं और आपको बच्चे के रोने की आवाज सुननी पड़े तो कैसा लगेगा? मैं उसकी तरफदारी नहीं कर रहा लेकिन इस स्थिति को संभाला जा सकता था। एक यूजर ने लिखा कि एक बार मैं मां के साथ यात्रा कर रहा था, एक बच्चा बहुत रो रहा था। मैंने उस बच्चे को अपनी गोद में ले लिया और वो तुरंत सो गया। हमेशा लड़ाई-झगड़े की जगह शांति से भी मुसीबत को टाला जा सकता है।

एक अन्य यूजर ने लिखा कि बच्चों के साथ सफ़र करने वालों के लिए एक अलग जहाज होनी चाहिए। @ReecieColbert यूजर ने लिखा कि मेरे बच्चों के साथ अगर कोई ऐसा कर दे तो मैं तो उससे दस गुणा अधिक ताकत के साथ भिड़ जाऊंगा। मुझे लगता है इस बदमाश को आप लोगों ने सबक सिखा दिया होगा। एक यूजर ने लिखा कि उस व्यक्ति के जीवन में हो सकता है कोई मुसीबत रही हो, जिससे वह परेशान था। उस पर कार्रवाई कर दी गई है, ये ठीक नहीं।