14 अगस्त को पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस मानता है। 13 अगस्त की रात को दुबई में रह रहे पाकिस्तानी बुर्ज खलीफा के आसपास इस उम्मीद में खड़े हुए थे कि रात 12 बजते ही पाकिस्तान का झंडा दिखाई देगा लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो पाकिस्तानी खुद ही जिंदाबाद के नारे लगाते हुए खुद को ही कोसते दिखाई दिए।
बुर्ज खलीफा के पास एकत्रित हुए पाकिस्तानी हुए निराश
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिखाई दे रहा है कि बुर्ज खलीफा के आसपास बड़ी संख्या में लोग खड़े हैं। इसी में एक महिला वीडियो बनाते हुए कह रही है, ’12 बजकर 1 मिनट हो गया लेकिन दुबई वालों ने कहा कि बुर्ज खलीफा पर पाकिस्तान का झंडा नहीं लगायेंगे, ये औकात रह गई है हमारी।’
पाकिस्तानियों के साथ हुआ प्रैंक!
इतना ही नहीं, वहां मौजूद लोग नारेबाजी कर रहे हैं। इसी बीच लड़की फिर कहती है, ‘यह दुःख की बात है। पाकिस्तानियों के साथ ही प्रैंक हो गया है।’ सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर जमकर मजे ले रहे हैं।
@wasimkhan0730 ने लिखा, ‘पाकिस्तान को दुबई की लताड़, दुबई सरकार ने बुर्ज खलीफा पर पाकिस्तान की आजादी का जश्न मनाने से किया इनकार, कहा आज नहीं कल १५ अगस्त को भारत की आजादी का जश्न मनाया जाएगा।’ अरविंद नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘दुबई में रहने वाले पाकिस्तान के लोग खुद ही अपनी और पाकिस्तान की औकात बता रहे हैं। बुर्ज खलीफा पर पाकिस्तान का झंडा नहीं लगाने दिया जा रहा। एक तो तारा सिंह ने गदर 2 मचा रखा है और ऊपर से यह जुल्म।’
@itsprabhakars ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘इसके लिए पैसा देना पड़ता है, जो खुद आटा नहीं खरीद सकता वो इसके लिए पैसे कहां से देगा?’ राहुल दुबे ने लिखा, ‘यह तो वही बात हो गई जो कुमार विश्वास जी ने कही थी कि चांद पर झंडा होना और झंडे पर चांद होना में फर्क है।’ रंजना श्रीवास्तव ने लिखा, ‘पाकिस्तान ऐसा देश है जो किसी का नहीं, इसे बस पैसे चाहिए, इसका मान सम्मान कहीं नहीं, और ना ही ये इसके लायक है। भारतवर्ष के खिलाफ साजिश करना ही इसका एजेंडा है।’