उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद पुलिस का एक वीडियो सोशाल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिस के जवान एक शख्स को बुरी तरह पीटते दिखाई दे रहे हैं। पिटाई के तरीके से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस के जवान ना सिर्फ पीट रहे हैं बल्कि ‘थर्ड डिग्री’ दे रहे हैं। वीडियो वायरल पर एएसपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

बताया जा रहा है कि फिरोजाबाद के टूंडला इलाके में रहने वाले सतीश की पत्नी से विवाद हो गया था। सतीश की पत्नी ने 112 पर फोन करके पुलिस को बुला लिया। इसके बाद पहुंची पुलिस ने सतीश की जमकर पिटाई कर दी। वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी सतीश को लात, घूसे और बांस से पीटते दिखाई दे रहे हैं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पुलिसकर्मियों ने जमकर की पिटाई, ASP से की शिकायत

बताया जा रहा है कि जिस वक्त पुलिस घर पर पहुंची, उस वक्त सतीश नशे में था। पुलिसकर्मियों से उसने अभद्रता कर दी थी, इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसकी जमकर पिटाई की। पिटाई के अगले दिन सतीश पुलिस अधीक्षक के पास पहुंच गया और बताया कि पहले तो उसे पुलिसकर्मियों ने पीटा और फिर पुलिस थाने लाकर उल्टा लटकाकर खूब पीटा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार तिवारी ने जब पूछा कि तुम इतना शराब क्यों पीते हो और हंगामा करते हो? इस पर सतीश ने बताया कि वह अधिक नशे में नहीं था। 112 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने मुझे बहुत पीटा है। सतीश की शिकायत पर ASP ने जांच बैठा दी और कहा कि रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर लोगों की टिप्पणी

ज्ञानेंद्र शुक्ला ने लिखा, ‘बूटों तले कुचलने का ये दुर्लभ दृश्य ब्रिटिश युग का नहीं ताजातरीन है! और पिटने वाला जानवर नहीं इंसान है और पीटने वाले पिशाच नहीं खाकीधारी हैं।’ प्रिया सिंह ने लिखा, ‘पुलिस का क्रूर चेहरा देखिए। एक पुलिसवाला छाती पर चढ़कर बैठा है। दूसरे ने जूतों से हाथ को दबा रखा है। तीसरा पुलिसवाला जूते से मुंह पर वार कर रहा है।’ मोहम्मद इमरान ने लिखा, ‘तीन पुलिस वाले एक आदमी को देखिए साउथ की फिल्म के हीरो की तरह हैंडल कर रहे हैं। एक ने हाथ पकड़ रखा है। एक चढ़कर बैठा है और एक पीट रहा है और गाली दे रहा है।’