कॉलेज के हॉस्टल में रहने वाले छात्र खूब मस्ती मजाक और शरारत करते हैं। त्योहारों में बढ़ चढ़कर हिस्सा भी लेते हैं। हालांकि भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) कोट्टायम के हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने दीवाली के मौके पर ‘युद्ध’ छेड़ दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो आईआईआईटी कोट्टायम का बताया जा रहा है, वीडियो में दिखाई दे रहा है कि छात्रों के दो समूह ने एक-दूसरे के हॉस्टल बिल्डिंग पर पटाखे फोड़ते हुए दिखाया गया है। दोनों तरफ से छात्र एक दूसरी की बिल्डिंग पर रॉकेट फोड़ रहे हैं।

रात के समय हुई इस घटना का वीडियो देखने पर ऐसा लगता है कि जैसे दोनों समूह के लोग एक दूसरे के हॉस्टल पर रॉकेट से हमला कर रहे हैं। यह देखने के लिए जब कई छात्र अपनी खिड़कियों और बालकनियों पर खड़े दिखाई दे रहा है। छात्र इस पर एन्जॉय कर रहे हैं। वीडियो देखने के बाद कुछ लोग इस पर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं और इसे खतरनाक बता रहे हैं।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। एक ने लिखा, ‘पहली नजर में यह देखने पर लगा रहा है जिसे गाजा और इजराइल के बीच लड़ाई चल रही है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘लगता है कि वार्डन छुट्टी पर था।’ एक ने लिखा, ‘यह देखने पर तो ऐसा लग रहा है जैसे मिसाइल फायर हो रही है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘यह देखकर अपने स्कूल के दिन याद आ गए।’

अवि नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘इनके कॉलेज वाले इनको कुछ नहीं कहते हैं क्या?’ एक अन्य ने लिखा, ‘इतना बम मारो, इतना बम मारो कि गाजियाबाद को गाजा बना दो।’ एक अन्य ने लिखा, ‘इसीलिए दीपावली के दिन हॉस्टल में सबकी छुट्टी कर दी जाती है, सबकी घर जाने के लिए बोल दिया जाता है।’