वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार यानी 8 अक्टूबर को चेन्नई के मायलापुर में अपनी गाड़ी से उतरकर खुद सब्जी खरीदने की दुकान पर पहुंच गईं। इस दौरान उन्होंने महिला दुकानदार से बातचीत करते हुए सब्जियां टोकरी में रखी। उनके सब्जी खरीदने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया तो लोग कई तरह के रिएक्शन देने लगे। वहीं कांग्रेस नेताओं ने वित्त मंत्री पर चुटकी भी ली।

वित्त मंत्री ने पूछे सब्जियों के दाम

दुकान पर पहुंचने के बाद निर्मला सीतारमण महिला दुकानदार से सब्जियों के दाम पूछने लगीं। इस दौरान आसपास भीड़ भीड़ इकट्ठा हो गई थी। जिससे उन्होंने बात की। कुछ लोग निर्मला सीतारमण के साथ फोटो खिंचवाने लगे। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर जमकर हमला बोला था।

कांग्रेस नेता ने यूं किया कटाक्ष

कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने सब्जी खरीदती निर्मला सीतारमण का वीडियो शेयर कर लिखा कि पेट्रोल, डीजल, LPG, किराने के आसमां छूते दामों के बाद वित्त मंत्री की नजर सब्जियों पर भी पड़ चुकी है, मतलब अब आम आदमी की थाली से सब्जियां भी गायब होना तय है। GST मंत्री जी, कृपया रहम कीजिये। उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा कि पिछले कुछ सालों में पहली बार भारत की वित्त मंत्री निर्मला जी देश की संपत्ति या बेचने की जगह कुछ खरीदते हुए नजर आई हैं। थैंक्यू मोदी जी कहना बनता है।

अलका लांबा ने साधा निशाना

कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने वित्त मंत्री पर तंज कसते हुए लिखा कि देश की वित्त मंत्री, लाखों का सरकारी वेतन और सुविधाओं का लाभ उठाने वाली हमारी प्यारी निर्मला आंटी सब्जियां खरीद साबित करना चाह रही हैं कि देखो कहां है महंगाई, मैं तो बड़े आराम से सब्जियां खरीद पा रही हूं। मैडम, चूहे दो इस महंगाई और बेरोजगारी में गरीबों के ठंडे पड़े हैं।

लोगों ने यूं ली चुटकी

पत्रकार रणविजय सिंह निर्मला सीतारमण की तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘सब्जी पर जीएसटी लगा दूं।’ राहुल नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं – मैडम दुकान पर जाते ही बोली होंगी, प्याज मत देना क्योंकि मैं नहीं खाती हूं। संदीप शर्मा नाम के यूजर लिखते हैं, ‘ देखने गई होंगी की कितनी और महंगाई अभी बढ़ाई जा सकती है।’ अनुभव शुक्ला नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि प्लीज अब और महंगाई मत बढ़ा देना।