9 दिनों तक बेंगलुरु के रिसॉर्ट में मीडिया और बाहरी दुनिया से दूर रखे गए कांग्रेस के सभी 44 विधायक सोमवार को वापस गुजरात लौट आए। सोमवार तड़के 4:20 पर कांग्रेस विधायक फ्लाइट से अहमदाबाद पहुंचे। कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच विधायकों को एयरपोर्ट से आणंद ज़िले के निजानंद रिसॉर्ट ले जाया गया था। मंगलवार को इन सभी विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में अपने मत का इस्तेमाल किया। मंगलवार को ही मशहूर फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने इन सभी विधायकों की चुटकी लेते हुए ट्वीट किया है। अपने इस ट्वीट में अशोक पंडित ने कांग्रेस के उन 44 विधायकों की तुलना पेशी पर निकले अपराधियों से की है। दरअसल आणंद में बस से उतरते ये कांग्रेसी विधायक मीडिया वालों के कैमरे में कैद हो गए। बस से उतरते विधायकों के विधायकों की तुलना अपराधियों से करते हुए अशोक पंडित ने ट्वीट किया कि बस से उतरते इन कांग्रेसी विधायकों को देख लग रहा है जैसे कोई अपराधी जेल से निकल कर कोर्ट की कार्रवाई के लिए जाता है।


Visuals of Cong. MLA’s coming out of bus is quite similar to d accusd criminals Cmng out of Jail & proceeding towards d court. #RajyaSabha
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) August 8, 2017
अशोक पंडित के इस ट्वीट पर काफी यूजर्स ने भी कमेंट किये। बहुत से यूजर्स ने बस से उतरते विधायकों के नजारे को अपने ही अंदाज में बयां करते हुए कमेंट किया। कुछ ने कहा कि इनको देख कर ऐसा लगा जैसे छुट्टी के बाद बच्चे स्कूल बस से उतर रहे हों। वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा कि जैसे जानवरों का झुंड बाड़े से बाहर निकलते हैं ये लोग भी उसी तरह निकल रहे हैं।



आपको बता दें कि मंगलवार 8 अगस्त के राज्यसभा चुनाव में खरीद-फरोख्त के डर से कांग्रेस ने अपने 44 विधायकों को 29 जुलाई को बेंगलुरु भेजा था। उससे पहले कांग्रेस के छह विधायक पार्टी का दामन छोड़ चुके थे। तीन बीजेपी में शामिल हो गए थे। कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि बीजेपी उनके विधायकों को डरा-धमका कर अपने पाले में शामिल करने की कोशिश में है।

