शादियों में रसगुल्लों की डिमांड खूब होती है रसगुल्ला कम हो जाए तो कई लोग नाराज हो जाते हैं. रसगुल्ले को लेकर कई बार विवाद हो चुका है। आगरा की शादी में एक बार फिर रसगुल्ले को लेकर विवाद हो गया है। रसगुल्ले को लेकर शुरू हुए विवाद में छ लोग घायल हो गए. मामला पुलिस तक भी पहुंच गया।
उत्तर प्रदेश के आगरा में शादी समारोह में रसगुल्ले की कमी को लेकर लड़ाई हुई, जिसमें छह लोग घायल हो गए। घटना रविवार आधी रात को हुई। पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है। शमसाबाद पुलिस स्टेशन के प्रभारी अनिल शर्मा ने कहा, “घटना में छह लोग घायल हो गए और मामला दर्ज कर लिया गया है। जो लोग अस्पताल में हैं, वे खतरे से बाहर हैं।”
जानकारी के मुताबिक, रविवार को बृजभान कुशवाहा नाम के व्यक्ति के घर में शादी समारोह चल रहा था सब कुछ ठीकठाक था, तभी एक शख्स ने रसगुल्ले की कमी को लेकर कोई बात कह दी यह टिप्पणी कई लोगों को पसंद नहीं आई और फिर कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। इस मारपीट में छह लोग घायल हो गए।
मारपीट में भगवानी देवी पत्नी बृजभान और उनका बेटा योगेश सिंह समेत छह लोग घायल हुए। जिसमें हंगामा करने वाले मनोज, कैलाश, धर्मेंद्र और पवन आदि शामिल हैं। दोनों पक्षों में मारपीट होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक, मामले को लेकर शिकायत पत्र मिला तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के मुताबिक, खाना खाने पहुंचे कुछ लोगों ने रसगुल्ले को लेकर कटाक्ष कर दिया। इसके बाद कहासुनी हुई। बातचीत गाली-गलौज में बदल गई। कुछ ही देर बाद दोनों पक्ष के लोग लाठी लेकर भिड़ गए और इस मारपीट में छः लोग घायल हुए। रसगुल्ले को लेकर हुई इस मारपीट की घटना सुनकर लोग हैरानी जता रहे हैं।