बस हो या ट्रेन हर जगह बैठने के लिए सीट को लेकर विवाद होता है। कई बार यह विवाद मारपीट में भी बदल जाता है। हालांकि सार्वजनिक स्थानों पर महिलायें हाथापाई करते हुए कम ही देखने को मिलती है लेकिन इस वक्त एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कर्नाटक के सरकारी बस में बैठने के लिए सीट को लेकर दो महिलाएं झगड़ती दिखाई दे रही हैं।

महिलाओं के बीच हुई मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दो महिलाओं के बीच पहले सीट को लेकर कहासुनी होती है और फिर दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। बस में और भी यात्री हैं लेकिन किसी ने उन्हें रोकने और छुड़ाने की कोशिश नहीं की। कुछ ही देर में इस लड़ाई में तीन से चार महिलाएं शामिल हो जाती हैं। मारपीट के बीच बच्चे के रोने की भी आवाज आ रही है।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@very_different1 नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘पहली बार महिलाओं को गला पकड़ कर लड़ते देखा हूं। नहीं तो अब तक एक दूसरे के बाल पकड़ कर दोनों स्टेबल हो जाते थे, कोई मारपीट नहीं होती थी।’ एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘क्या केआरसीटीसी बस में यह बात इतनी आम है? कल मेरी बस में भी ऐसी ही घटना हुई थी।’

एक अन्य ने लिखा, ‘यही वजह है कि मैंने बस में सफर करना छोड़ दिया।’ @PavanRa98594779 नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘मुफ्त योजना के कारण कर्नाटक की गरिमा गिरती जा रही है। अब और इंतजार न करें, वे आराम से हैं क्योंकि वे सत्ता में आ गए हैं, उन्होंने आम लोगों को इस स्थिति में ला दिया है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘जब फ्री प्लान नहीं था तो क्या ऐसी घटनाएं नहीं होती थीं? हर घटना हमेशा और हर जगह होती हैं।’

बता दें कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ लोगों का कहना है कि इस तरह की लड़ाई समाज में नहीं करनी चाहिए तो कुछ का कहना है कि इस तरह महिलाओं की लड़ाई मैंने पहली बात देखी है। एक यूजर ने तो यह भी कह दिया है कि उसने इन्हीं हरकतों की वजह से बस में सफ़र करना छोड़ दिया है।