सोशल मीडिया पर चार महिलाओं और कुछ पुरुषों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि तीन से चार महिलायें मिलकर एक कसीनों में मारपीट कर रही हैं। कई लोगों ने इस लड़ाई को रोकने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हुए और मारपीट चलती रही। काफी मशक्कत के बाद इस लड़ाई को रोका जा सका।

पति को गर्लफ्रेंड के साथ देख भड़क गई पत्नी

मिली जानकारी के अनुसार, ये मामला 9 जुलाई को USA के लास वेगास के एक होटल में हुआ। पत्नी को जब अपने पति के अफेयर की जानकारी मिली तो वह भड़क गई और अपनी महिला दोस्त के साथ कसीनो पहुंच गई। बताया गया कि पत्नी और उसकी सहेली, पति की प्रेमिका और उसकी सहेली से भिड़ गईं।

बाल खींचकर एक दूसरे को मारती दिखीं महिलायें

अमांडा कोलाडो और उसकी प्रेमिका डेनियल पर्टुसिएलो को पत्नी और उसकी सहेली ने बाथरूम के पास ही घेर लिया और झगड़ने लगी। फिर दोनों मारपीट शुरू हो गई। जिस वक्त यह मारपीट हो रही थी, वह वक्त वहां एक टूर्नामेंट चल रहा था। सभी लोग इस मारपीट को देखने लगे। मारपीट के दौरान महिलायें एक दूसरे का बाल पकड़कर खींच रही थी तो वहीं पैरों से भी मार रही थीं।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस मारपीट की वजह से महिलाओं के कपड़े में अस्त-व्यस्त हो गये हैं। कुछ लोगों ने इस लड़ाई को रोकने की कोशिश की लेकिन वे नाकाम रहे। अंत में पुलिस को स्थिति का संभालना पड़ा। पुलिस ने महिला को पकड़ लिया और फिर लड़ाई रुक गई। सोशल मीडिया पर इस मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

डेनियल नाम की महिला का कहना है कि वह बाथरूम जा रही थीं तभी उस पर किसी ने हमला कर दिया। जब उसने मुड़कर देखा तो उसके बॉयफ्रेंड की पत्नी है। 24 साल की डेनियल ने कहा कि मुझे पता है कि मैं एक शादीशुदा इंसान को डेट कर रही हूं। हमारे बीच अच्छे संबंध हैं।