Female professor weds student: पश्चिम बंगाल के एक सरकारी विश्वविद्यालय में कक्षा में एक छात्र से ‘शादी’ करने का महिला प्रोफेसर का वीडियो वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है, जिसके उपरांत बुधवार को जांच के आदेश दिए गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हालांकि प्रोफेसर ने दावा किया कि यह एक नाटक था जो उनके विषय की पढ़ाई का हिस्सा था। अधिकारियों ने कहा कि यह मामला नादिया जिले के हरिंगहाटा में मौलाना अबुल कलाम आजाद प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएकेएयूटी) के मनोविज्ञान विभाग का है।

दूल्हा गाजे-बाजे के साथ बारात लेकर पहुंचा, गांव में न दुल्हन मिली न उसका घर, रिश्ता तय कराने वालों ने दी सन्न करने वाली जानकारी

दुल्हन की तरह सजी प्रोफेसर?

पीटीआई-भाषा के अनुसार, वीडियो में दुल्हन की तरह सजी प्रोफेसर और प्रथम वर्ष के छात्र को कक्षा में ‘सिंदूर दान’ और ‘माला बदल’ (जयमाला) समेत हिंदू बंगाली शादी के विभिन्न रीति-रिवाज निभाते देखा जा सकता है। अधिकारियों ने बताया कि वीडियो के वायरल होने पर विवाद खड़ा हो गया, जिसके बाद विश्वविद्यालय ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया और प्रोफेसर से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने बताया कि प्रोफेसर ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों को बताया कि यह एक ‘साइको-ड्रामा’ था, जो उनके विषय की पढ़ाई का हिस्सा था और इसमें कुछ भी वास्तविक नहीं है।

अधिकारियों ने प्रोफेसर को छुट्टी पर भेजा

प्रोफेसर ने दावा किया कि वीडियो केवल विभाग के लिए ही रिकॉर्ड किया गया था और मनोविज्ञान विभाग की छवि को खराब करने के वास्ते इसे ‘लीक’ कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि जांच पूरी होने तक प्रोफेसर को छुट्टी पर जाने के लिए कह दिया गया है। उन्होंने बताया कि एक समिति मामले की जांच कर रही है जिसमें अन्य विभागों की तीन महिला संकाय सदस्य शामिल हैं। एमएकेएयूटी के कार्यवाहक कुलपति तापस चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘प्रोफेसर ने स्पष्ट किया है कि यह उनके विषय की पढ़ाई का एक हिस्सा था। वीडियो बाहरी प्रसार के लिए नहीं था।’’

‘दो हिंदुओं के बीच विवाह…’, शादी के बाद तलाक के लिए पहुंचा नया जोड़ा, कोर्ट ने कही दिल छू लेने वाली बात, खारिज की अपील

नोट- गोपनीयता को बनाए रखने के लिए हमने यह वीडियो आपके साथ शेयर नहीं की है। मामले की जांच की जा रही है।