महिला पत्रकार और लेखिका राना अयूब सोशल मीडिया में ट्रोल हो रही हैं। राना अयूब को देश में रोजगार के मुद्दे पर ट्वीट करने को लेकर ट्रोल किया जा रहा है। राना अयूब गुजरात फाइल्स नाम की किताब को लेकर चर्चा में आई थीं। इस किताब में साल 2002 में हुए गुजरात दंगों के बारे में लिखा गया है। राना अयूब किताब लिखने से पहले से बीजेपी सरकार और नरेंद्र मोदी पर हमलावर रही हैं। अयूब आए दिन सरकार के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद करती रही हैं। फिलहार राना अयूब ने रोजगार के मुद्दे को यूपी के कासगंज हिंसा से जोड़कर एक ट्वीट किया है जिसके बाद उन्हें ट्रोल्स का शिकार बनना पड़ा है। दरअसल सोमवार की शाम राना अयूब ने एक ट्वीट किया। राना अयूब ने लिखा- मैं इस वक्त एनडीटीवी के कार्यक्रम में हूं, जहां बेरोजगारी की जमीनी हकीकत पर चर्चा हो रही है। हजारों पोस्ट ग्रेजुएट बरोजगारों ने चपरासी की नौकरी के लिए अप्लाइ किया और वो भी उन्हें नहीं मिली। राना अयूब ने आगे लिखा – अब समझ में आया कि आखिर क्यों आप लोग रोज कासगंज बेच रहे हैं।
On ndtv india right now, a ground report on unemployment. Thousands of post grads applying for the job of a peon and that too unavailable. Now you know why you are sold Kasganj every day.
— Rana Ayyub (@RanaAyyub) January 29, 2018
राना अयूब का ये ट्वीट आते ही लोग उनपर टूट पड़े। लोग लिखने लगे कि आप भी तो पिछले 15 सालों से लगातार 2002 के दंगों को ही बेचती आ रही हो। लोग लिख रहे हैं कि ये भी साल 2002 से ही अपनी 2002 बेच रही है। वहीं कुछ ने लिखा कि जाओ पहले उन हजारों बेरोजगार पोस्ट ग्रेजुएट्स से उनकी जात पूछ कर आओ।
So stop selling Gujarat Files & withdraw from Online sites.
— Vishal ?? (@vsurywanshi87) January 29, 2018
https://twitter.com/abhimay/status/958004262725808128
Says someone who's been selling 2002 for 16 years – WOWhttps://t.co/QCERmyoDB5
— Rohit Agarwal ?? (@ragarwal) January 29, 2018
https://twitter.com/neeta_pankaj/status/958068567949258752
इन मोहतरमा का कहने का मतलब ये है कि आप 4 सालो में सबको रोज़गार दे दो और नही दे पा रहे तो हम उनको वापिस चुन लेंगे जो 60 सालो से रोज़गार नही दे सके
— Anand Sharma Advocate (@anandsharmaadvo) January 29, 2018
Coz u were sold to stories of Dhabolkar,Gauri,Pehlu,etc
— Aniruddha Mondal (@Mondal_ani1008) January 29, 2018
आपको बता दें कि यूपी के कासगंज में हिसा फैली हुई है। वहां गणतंत्र दिवस के मौके पर कथित रूप से तिरंगा यात्रा के दौरान चंदन नाम के एक युवक की हत्या हो गई थी। इस घटना के बाद से ही कासगंज में तनाव का माहौल है।

