बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म टॉयलेट-एक प्रेम कथा बॉक्स ऑपिस पर धमाल मचा रही है। हर तरफ इस फिल्म की चर्चा हो रही है। फिल्म ने अब तक 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। अब इस फिल्म को लेकर एक महिला पत्रकार के एक ट्वीट ने सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर रखा है। दरअसल एना वेटिकड नाम की एक महिला पत्रकार जो फिल्म क्रिटिक भी हैं ने इस फिल्म से प्रधानमंत्री नरेंद्र का नाम जोड़ दिया है। टॉयलेट- एक प्रेमकथा से पीएम मोदी का नाम जुड़ता देख लोग इस महिला पत्रकार को गंदी-गंदी गालियां देने लगे। कुछ यूजर्स ने तो उन्हें रेप करने तक की धमकी देनी शुरू कर दी। दरअसल इस महिला पत्रकार ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि अगर इस फिल्म को सरकार की तारीफ करने के एजेंडे से ना बनाया जाता, तो फिल्म काफी बेहतर बनती। आपको बता दें कि फिल्म में एक जगह पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा बी जा रहा है कि हमारे प्रधानमंत्री ने शौचालय बनवाने के लिए काफी अच्छे काम किये हैं और कर रहे हैं।

एना ने ट्रोलर्स के इस व्यवहार पर ट्वीट करते हुए एक सवाल किया है कि इस फिल्म की आलोचना को हिंदू हेट के रूप में क्यों देखा जा रहा है? इस पर भी उन्हें ट्रोल करते हुए एक यूजर ने यहां तक लिख दिया है कि उन्हें अपना नाम बदलकर एना वैटिकन कर देना चाहिए। इसके अलावा सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर गाली-गलौच तक हो रही है। पत्रकार को गालियां देने वाले बहुत से ऐसे यूजर्स भी हैं जिन्हें खुद पीएम मोदी और अमित शाह फॉलो करते हैं।

हालांकि इस सब मसले में दखल देते हुए स्वरा भास्कर ने भी ट्वीट किया है। स्वरा ने एना के बचाव और समर्थन में लिखा है कि एना को उनका काम बिना किसी डर के करना चाहिए। लगे हाथ स्वरा ने ट्रोल करने वालों के लिए भी मैसेज लिख दिया है कि बॉलीवुड फिल्मों को सांप्रदायिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए। इंडस्ट्री को हिंदू हीरो और मुस्लिम हीरो में न बांटें।