हिंदी न्यूज़ चैनल आज तक के न्यूजरूम को पाक्सितान के राजनीति विशेषज्ञ द्वारा वॉररूम कहे जाने पर महिला एंकर ने जमकर फटकार लगाई है। दरअसल पिछले साल की गई सर्जिकल स्ट्राइक की ही तरह भारतीय जवानों ने लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पार कर सोमवार (25 दिसंबर) की रात पाकिस्तानी सीमा में घुसपैठ कर पांच पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है। इसे 23 दिसंबर को पाकिस्तानियों द्वारा भारतीय सैनिकों की शहादत का बदला कहा जा रहा है। बता दें कि पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) ने शनिवार (23 दिसंबर) को सीमा पार जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में सैनिक चौकी पर हमला बोल दिया था जिसमें मेजर समेत चार भारतीय जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की ही तरह एक ऑपरेशन की प्लानिंग की और उसे बखूबी अंजाम दिया। 45 मिनट के इस ऑपरेशन को सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कहने से इनकार किया है। हालांकि, सफल ऑपरेशन की पुष्टि की है।
इसी मुद्दे पर आज तक पर लाइव डिबेट शो रखा गया था जिसका विषय था कि पाकिस्तान आखिर कब सुधरेगा। डिबेट के लिए शो में भारतीय सेना के रिटायर्ड अधिकारियों के साथ ही पाकिस्तान से रक्षा और राजनीति विशेषज्ञ भी जुड़े थे। शो की एंकरिंग कर रही मीनाक्षी कांडपाल ने पाकिस्तानी राजनीति विशेषज्ञ कमर चीमा से पूछा कि आप लोग अपनी गरीबी को छोड़ क्यों भारत से जंग में अपना समय बर्बाद कर रहे हैं। इस पर कमर चीमा ने कहा कि आप लोग क्यों ऐसा करते हैं। आपका न्यूज़ रूम देख कर लगता है जैसे कोई रॉ के ऑफिस से मॉडल उठाकर रख दिया हो। आप लोगों ने न्यूज़रूम को वॉर रूम में तब्दील कर दिया है।
कमर चीमा की बात सुन एंकर मीनाक्षी कांडवाल आग बबूला हो गईं। मीनाक्षी ने कमर चीमा के इस सवाल पर किस तरह से उन्हें सबक सिखाया वो इस वीडियो में देख लीजिए:
आजतक की एंकर @MinakshiKandwal के इस सवाल पर भड़के पाकिस्तान के क़मर चीमा, हुई तीखी बहस #HallaBol
LIVE https://t.co/fOz5QPkk43 pic.twitter.com/nbUZY2hMWL— AajTak (@aajtak) December 26, 2017

