बचपन में बिछड़े दोस्तों या भाईयों के कई साल बाद मिलने की कई खबरों को आपने पढ़ा या सुना होगा। हालांकि इस तरह की कहानी अक्सर फिल्मों में देखने को मिलती रही है। अब एक बाप की कहानी सामने आई है, जो किडनैप हुई बेटी को 17 साल तक खोजता रहा और अंत में उसे सफलता मिली। आगे पढ़िए कि आखिर कैसे बाप 17 साल बाद अपनी बेटी तक पहुंचा।
मामला चीन का है, साल 2006 में एक लड़की का अपहरण कर लिया गया था। दक्षिण-पश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत के चेंग्दू में एक सड़क में घूमने के दौरान बच्ची गायब हो गई थी। बच्ची का पिता, अपने काम काज को छोड़कर अपनी बेटी की तलाश में लग गया। अपनी बच्ची को खोजने की कोशिश में वह कर्जदार भी हो गया लेकिन हिम्मत नहीं हारा।
बच्ची का नाम झोंग जिनरॉन्ग है, जिसका अपहरण साढ़े चार साल की उम्र में हुआ था। पिता ने उसे हर जगह खोजने की कोशिश की लेकिन झोंग का कहीं पता नहीं चला। झोंग के पिता के पास उसके बचपन की एक तस्वीर थी। साल 2018 में झोंग के पिता ने प्रसिद्ध कलाकार लिन युहुई से बचपन की तस्वीर देखकर एक स्केच बनाने के लिए कहा। स्केच से यह पता लगाना था कि अब उनकी बेटी दिखती कैसी होगी?
लिन युहुई ने झोंग की एक तस्वीर बनाई, यह तस्वीर झोंग के पिता चीन के तमाम जगहों, सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर लगा दिया। सोशल मीडिया पर भी यह तस्वीर खूब वायरल हुई। झोंग को पहले से ही पता था कि वह जिन लोगों के साथ वह रह रही है, उन लोगों ने इसे गोद लिया है। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर देखते ही अपने पिता से संपर्क करने की कोशिश की और DNA टेस्ट हुआ, जांच रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों बाप-बेटी निकले।
झोंग ने बताया कि उसका किडनैप कर उसे बेच दिया गया था, जहां वह मजदूरी कर रही थी। उसकी शादी हो चुकी है और दो बच्चे भी हैं। अपनी बेटी को 17 साल बाद खोने वाले झोंग के पिता ने उन स्केच की तस्वीरों को हटवा दिया, जिसे उन्होंने एक कलाकार से बनवाई थी। उसकी जगह उनकी एक पोस्टर लगवाया कि अब वह बेहद खुश हैं, क्योंकि उनकी बेटी मिल गई है। उन्होंने लोगों को समर्थन देने के लिए धन्यवाद भी कहा।