जब बच्चा पहला कदम रखता है, जब बच्चा पहली बार मां या पापा पुकारता और जब बच्चा पहली बार स्कूल जाता है, ये सारे छोटे-छोटे पल माता-पिता के लिए बेहद खास होते हैं। स्कूल का दिन तो हर बच्चे के लिए बेहद खास होता है, कई बच्चे स्कूल जाने का नाम सुनते ही रोने लगते हैं मगर फिर भी माता-पिता कैसे भी करके उनके भविष्य के लिए कोशिश करते हैं और उन्हें स्कूल जाने की आदत डलवाते हैं।
कुछ बच्चे पहली बार स्कूल जाने से घबराते हैं, क्योंकि वे अनजान लोगों के बीच जाते हैं जहां कई घंटे माता-पिता उनके साथ नहीं रह सकते हैं। छोटे बच्चे मां से दूर नहीं जाना चाहते हैं। माता-पिता उन्हें मनाते हैं, कभी-तभी सख्त भी होते हैं मगर उन्हें स्कूल छोड़कर आते हैं। इस बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसके देखने के बाद लोग खुश हो जा रहे हैं।
शख्स ने अपनी बेटी के स्कूल के पहले दिन को खास बना दिया। बच्ची स्कूल जाने से शायद डर रही थी मगर इसके बाद पिता ने उसके दिन को बेहद खास बना दिया। टिंकू जिया…आइटम सॉन्ग पर बच्चे ने कत्थई कुर्ते में किया जबरदस्त डांस, स्टेप से अच्छे-अच्छों को छोड़ा पीछे, देखें Viral Video
शख्स ने अपनी बेटी के स्कूल के पहले दिन को खास बना दिया। बच्ची स्कूल जाने से शायद डर रही थी मगर इसके बाद पिता ने उसके दिन को बेहद खास बना दिया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बेटी को एक पिता बैंड-बाजा के साथ धूम-धाम से स्कूल पहुंचा रहे हैं। पिता ने बेटी को उसकी फेवरेट साइकल पर बिठाया है और फिर सभी के साथ मिलकर उसे स्कूल ले जा रहे हैं। बच्ची बेहद खुश लग रही है, उसके पापा साइकल को धक्का दे रहे हैं और वह चला रही हैं।
स्कूल जाने के बाद महिला टीचर्स गेट पर आकर बच्ची का स्वागत कर रही हैं, कुल मिलाकर पिता की इस छोटी सी कोशिश के कारण बच्ची सभी लोगों के बीच कंफर्ट हो जाती है और टीचर्स से प्यार से मिल रही है। इस तरह पिता उसे स्कूल छोड़कर आ जाते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, लोगों का यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है, कई लोग पिता की तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि वाकई बेटियां पिता के लिए बेहद खास होती हैं। खैर, इस वीडियो पर आपकी क्या राय है।