Father Daughter Viral Video: एक पुरुष चाहे और लोगों के लिए कैसा भी हो पर वो अपनी बेटी के लिए सबसे प्यारा इंसान होता है। बेटी के आस-पास उसका सबसे कोमल अवतार नजर आता है। वो दूसरे लोगों के लिए भले ही एक सख्त और गुस्सैल इंसान हो पर बिटिया रानी के लिए वो एक बेहद कूल और लविंग इंसान होता है, जो बिटिया का हर बचपान में साथ देता है। वो बेटी के लिए वो काम भी करने को राजी हो जाता जो शायद वो और किसी के लिए ना करे।
पिता-बेटी की प्यारी कुश्ती का वीडियो
इसी बात को चरितार्थ करता हुए एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक पिता अपनी बिटिया के साथ कुश्ती की एक्टिंग करते दिख रहे हैं। वो पहले बिटिया को पटखनी देते हैं। हालांकि, बेटी कमबैक करती है और पिता के साथ कुश्ती करने लगती है और उन्हें कुछ ही पलों में चित कर देती है।
हालांकि, वायरल वीडियो का सबसे प्यारा हिस्सा वो है जब पिता को कुश्ती में हराने के बाद बच्ची अपनी जीत को सेलिब्रेट करती है। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर iamboaring नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि पिता को हराने के बाद खुशी से अपने दानों हाथों को उठाती है, ठीक वैसे ही जैसे कोई पहलवान जीत के बाद करता है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। चार लाख से अधिक लाइक के साथ वीडियो को लाखों बार देखा गया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने साफ तौर पर अभिभूत होते हुए टिप्पणी की है। यूजर्स पिता-बेटी के बॉन्डिंग की तारीफ की है। यूजर्स इस बात से सहमत दिखे कि एक पुरुष अपनी बेटी के लिए बच्चा भी बन सकता है।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “जब वह खिड़की पर चढ़ी तो उस छलांग की उम्मीद नहीं थी।” दूसरे यूजर ने कहा, “पिता अपनी नन्ही परी में साहस और आत्मविश्वास भर रहे हैं।” तीसरे यूजर ने कहा, “मैं और मेरा बड़ा भाई इसी तरह लड़ते थे। सारी पुरानी यादें ताजा हो गईं।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “हां, यही तो करते हैं पिता अपनी बेटियों के साथ।”