बेटी हो तो पिता के कंधे मजबूत होते हैं और इतने मजबूत होते हैं कि उसे कंधे पर बिठाकर बड़े आराम से साइकिल तक चला सकते हैं। जी हां, इंटरनेट पर वायरल हो रहा पिता और बेटी का एक प्यारा सा वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। वायरल वीडियो में एक बच्ची अपने पिता के कंधे पर बैठी है और उसका पिता उसे बिठाकर बड़े आराम से साइकिल चलाता हुआ जा रहा है। किसी राहगीर ने अपनी कार में से इस लम्हे को कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। हालांकि कुछ लोग इसे लापरवाही भी कह रहे हैं।
बचपन की याद दिलाता वीडियो
इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पिता अपनी बेटी को साइकिल पर बैठाकर स्कूल ले जा रहा है। उसकी बच्ची उसके कंधे पर बैठी है। यह सीन किसी फिल्म के सीन से कम नहीं लग रहा। बच्ची भी अपने पिता के कंधे पर बैठकर बच्ची की खुशी भी देखते ही बनती है। इस वीडियो में दोनों छोटी-सी यात्रा का भरपूर आनंद ले रहे हैं। बेटी अपने पिता के कंधों पर बैठी मस्ती करती दिखती है, जबकि पिता मुस्कुराते हुए साइकिल चलाते हुए जा रहा है। यह वीडियो लोगों को भावुक भी कर रहा है। कुछ लोगों को यह वीडियो अपने बचपन की याद भी दिला रहा है।
बेटी को आरामदायक सफर देने के लिए पिता ने किया ऐसा
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को indiaonfeed.in नाम के अकाउंट से 5 दिसंबर को पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 20 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है जबकि 2 लाख के करीब लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। वीडियो के कैप्शन मे लिखा गया है, “हाल ही में एक वीडियो दिल को छू गया। एक पिता अपनी बेटी को साइकिल से स्कूल ले जा रहा है और वह खुशी-खुशी उसके कंधों पर बैठी है। क्योंकि साइकिल का कैरियर आरामदायक नहीं था, इसलिए पिता ने अपनी बच्ची को कंधे पर बैठा लिया। जिससे यह आसान सफर और भी मजेदार हो गया। लड़की की चमकदार मुस्कान उसकी खुशी को दिखा रही है।”
