एक पिता को उसका बेटा मोटा लगता था। वह उसे पतला करना चाहता था। उसने बेटे को ट्रेडमील पर दौड़ाना शुरू किया। हालांकि बच्चा जल्द ही थक गया और दौड़ने से मना करने लगा। उसकी हालत इतनी खराब हो गई कि वह ट्रेडमील पर बार-बार गिरने लगा। उसे कईं चोटें आईं मगर पिता ने उसकी एक नहीं सुनी और उसे जबरन उठाकर ट्रेडमील पर दौड़ने के लिए बार-बार पटक दिया। जिससे उसके बेटे की हालत खराब हो गई और उसकी मौत हो गई। मां ने जब बेटे को इस हाल में देखा तो उसकी हालत खराब हो गई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। मामले में पिता दोषी पाया गया था। अब कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए पिता को खौफनाक सजा दी है।

दरअसल, अमेरिका के न्यू जर्सी के एक पिता को अपने 6 साल के बेटे को प्रताड़ित कर मौत के घाट उतारने के जुर्म में 25 साल जेल की सजा सुनाई गई है। क्रिस्टोफर ग्रेगर को मई में बच्चे की जान को खतरे में डालने और हत्या का दोषी पाया गया था, जब जूरी को पता लगा कि शख्स ने अपने बेटे कोरी मिकसिओलो को ट्रेडमिल दौड़ने के लिए मजबूर किया था, जिससे लड़के की मौत हो गई थी। अभियोजक ने आरोप लगाया कि बच्चे की मौत पिता के दुर्व्यवहार के दौरान लगी चोटों के कारण हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, यह सजा चार सप्ताह की सुनवाई और अप्रैल 2021 में लड़के की मौत के लगभग साढ़े तीन साल बाद दी गई है।

पिता ने जज के सामने दिया ये बयान

सजा सुनाए जाने से पहले जज को दिए एक बयान में क्रिस्टोफर ग्रेगर ने अपने बेटे की मौत की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया। ग्रेगर ने कहा, “मैंने कोरी की मौत का कारण बनने के लिए कुछ नहीं किया।” “मैंने अपने बेटे को चोट नहीं पहुंचाई। मैं उससे प्यार करता था और अब भी करता हूँ। मुझे उसे जल्दी अस्पताल न लाने का अफसोस है। मुझे नहीं पता था कि वह कितना बीमार था। मुझे नहीं पता था। मुझे बस यही लगा कि वह थक गया है।”

असल में आज हर किसी को पतला होने का धुन सवार है। लोग पतले होने के पीछे पागल हैं। उन्हें यह भी नहीं पता कि उनकी बॉडी टाइप क्या है। वे किस तरह का खाना पचा सकते हैं और कौन सा खाना उनकी बॉडी को शूट नहीं करता। इतना ही नहीं लोग अपने परिवार के लोगों और दोस्तों के मोटापे की हंसी उड़ाने से भी बाज नहीं आते। जिसे देखो एक्सपर्ट बना बैठा है।

कमजोर दिल वाले इस वीडियो को ना देखें-

https://x.com/CollinRugg/status/1785686468243112256

क्या है पूरा मामला

अमेरिका में रहने वाले एक शख्स ने अपने 6 साल के बेटे को पतला होने के लिए ट्रेडमिल पर इतना दौड़ाया कि मासूम ने दम ही तोड़ दिया। जी हां यह खबर सच है। इसकी रिपोर्ट न्यूयॉर्क पोस्ट ने प्रकाशित की है। कोर्ट ने इस मामले में आरोपी के पिता को उम्र कैद की सजा सुनाई है। चलिए बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।

दरअसल, मन को विचलित करने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अमेरिकी शख्स अपने 6 साल के बेटे को ट्रेडमिल पर दौड़ने के लिए मजबूर कर रहा है। उसके पिता के हिसाब से मासूम मोटा था। वीडियो में देखा जा सकता है कि मासूम दौड़ते हुए गिर जाता है। इसके बाद भी आरोपी पिता सख्ती के साथ उसे जबरदस्ती उठाता है और ट्रेडमिल पर पटक देता है। मासूम ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा है मगर पिता तेज स्पीट वाली ट्रेडमिल पर उसे दौड़ने के लिए मजबूर करता है। ऐसा कई बार होता है।

तड़प-तड़पकर हुई 6 साल के मासूम की मौत

बच्चे की मां जब बेटे को जख्मी हालत में देखती है तो उसे अस्पताल लेकर जाती है। उसके शरीर में चाटें आईं रहती हैं। डॉक्टर को शक होता है कि उसकी चोट अंदर से भी गंभीर है। वे स्कैन कराते हैं। इसी बीच मासूम को अटैक आता है और वह तड़प-तड़प कर मर जाता है। डॉक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, बच्चे के शरीर में अंदरूनी चाटें लगीं रहती हैं। इसी कारण उसकी मौत हो जाती है।

बेटे की मौत के बाद पुलिस ने पिता को 9 मार्च 2022 को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मासूम की मां ने कोर्ट में जब यह वीडियो देखा तो वे खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाईं और फूट-फूटकर रोने लगी। कोर्ट ने पिता को क्रूर करार दिया और उम्रकैद की सजा सुनाई। यह घटना वाकई हैरान करने वाली है और हम सभी के लिए एक सबक भी है।