Father Emotional Vira Video: बच्चों के लिए एक पिता किस हद तक जा सकते हैं इसका उदाहरण यह वायरल वीडियो है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बेटी के स्कूल में इवेंट है। शख्स एक सिंगल डैड है। लड़की की मां नहीं है, इवेंट खासकर मदर्स के लिए रखी गई है। बेटी के लिए पिता उसकी मां की तरह तैयार होकर स्कूल पहुंच जाते हैं। उन्हें देखकर बेटी गले से लिपट जाती है और भावुक हो जाती है। पिता उसे प्यार करते हैं उसके सिर पर हाथ फेरते हैं और उसे हग कर लेते हैं। इससे साबित होता है कि पिता के प्यार कोई सीमा नहीं जानता है।

वरमाला से ठीक पहले दुल्हन के सामने घुटनों पर बैठा प्रेमी, लड़की भी हुई भावुक; पिता का पिघला दिल; फिर जो किया वो हुआ वायरल

पिता के इस कदम से बेटी खुद को स्कूल में अलग-थलग महसूस नहीं करती है और खुश हो जाती है। शुरु में वह पिता को देखकर मुस्कुराने लगती है और फिर भावुक होने लगती है, उसकी आंखों में आंसू हैं मगर पिता उसे संभाल लेते हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। लोग इस वीडियो को पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं। लोगों का कहना है कि बाप-बेटी की कितनी प्यारी जोड़ी है। पिता ऐसे हों तो किसी बच्चे को मां की कमी महसूस नहीं होगी।

लोगों ने इस वीडियो पर दिल बनाया है, एक ने कहा है कि इस पिता को सैल्यूट है। एक अन्य ने लिखा है कि सिर्फ पिता ही ऐसा कर सकते हैं। दूसरे का कहना है कि अच्छा हुआ यह भारत में नहीं हुआ वरना लोग मजाक ही बना देते। अन्य का कहना है कि इससे सुंदर भला औऱ क्या हो सकता है। एक अन्य ने कहा है कि बिना शर्तों वाला प्यार। कुछ का कहना है कि बेटी कितनी भाग्यशाली है। 19 Minute Viral Video को न देखें न सेव करें ना शेयर करें, पुलिस अधिकारी ने दी ऐसी जानकारी, जिन्होंने फॉरवर्ड किया उनके फूले हांथ-पांव; क्यों सर्च कर रहे लोग?

आप भी देखें वायरल वीडियो-