यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की वापसी का सिलसिला लगातार जारी है लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में छात्रों के फंसे होने की खबर है। इस बीच उत्तर प्रदेश में पीएम मोदी की हो रही चुनावी सभाओं को लेकर विपक्ष हमलावर है। इतना ही नहीं, जब एक विमान छात्रों को लेकर स्वदेश पहुंचा तो केंद्रीय मंत्री द्वारा ‘पीएम मोदी जिंदाबाद’ के नारे लगवाए जाने पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
यूक्रेन में फंसे छात्रों पर क्यों बोले राकेश टिकैत: किसान नेता राकेश टिकैत ने भी अब यूक्रेन में फंसे छात्रों और छात्रों से ‘पीएम मोदी जिंदाबाद’ के नारे लगवाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। राकेश टिकैत ने कहा है कि “सरकार छात्रों को लाने का कोई प्रयास नहीं कर रही है। जो छात्र बॉर्डर पर खुद पहुंच रहे हैं, उनसे एयरपोर्ट पर नारे लगवाते हैं, उनके साथ फोटो खिंचवाते हैं।” राकेश टिकैत ने कहा कि “मोदी कई देश के भगवान हैं जो उनके लिए नारे लगवाए जा रहे हैं। बीजेपी वाले अब यूक्रेन में भी अब वोट तलाश रहे हैं।”
“छः हजार देकर गाते रहते हैं”: हिजाब विवाद पर राकेश टिकैत ने कहा कि “जो भी हिजाब की बात करे, उससे हिसाब किताब की बात करो। हिजाब का काट, हिसाब-किताब है।” राकेश टिकैत ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री से हमारी मुलाकात हुई है। वहां की सरकार किसानों को दस हजार रूपये प्रति एकड़ देती है और ये छः हजार देकर गाते रहते हैं।
किसानों से मतगणना केंद्र पर पहुँचने की अपील क्यों की?: दस तारिख को जब वोटो की काउंटिंग होगी, उस दिन के लिए राकेश टिकैत ने किसानों से अपील की है कि आपके पास जो भी साधन हैं, उससे मतगणना केंद्र पर पहुंचे। इसपर राकेश टिकैत ने सफाई देते हुए कहा कि “जनता ने वोट दे दिया है, जब तक वोट कैंडीडेट के घर तक ना पहुंच जाए तब तक निगाह रखना पड़ेगा।” राकेश टिकैत ने कहा कि “ये (बीजेपी) बेईमानी करेंगे। इन्होने जिला पंचायत चुनाव में गुंडागर्दी की है। चोर को रास्ता मिल गया, अब उसी रास्ते से फिर आएगा, पहरेदारी करो।”
बता दें कि राकेश टिकैत किसान आंदोलन को लेकर सुर्खियों में आए थे। इसके बाद से वह लगातार बीजेपी के विरोध में अपनी बात रखते हैं। हालांकि उनका कहना है कि वे बीजेपी के विरोध में नहीं है बल्कि उनकी मांग ना मानने वाली सरकार का विरोध कर रहे हैं। गौरतलब है कि दस मार्च को पांच राज्यों के चुनावी नतीजे सामने आएंगे।