किसान का नाम लेते ही दिमाग में पुराने और गंदे कपड़े पहनकर हल चलाते किसी व्यक्ति की तस्वीर दिमाग आती है, लेकिन अब एक ऐसे किसान का वीडियो वायरल है जो ऑडी में बैठकर सब्जी बेचने जाता है। इस किसान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद लोग कामना कर रहे हैं कि काश सभी किसानों की स्थिति ऐसी हो जाए।

केरल के युवा किसान सुजीत ने ‘वैरायटी फार्मर’ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से अपना एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह खेत में पालक काटते नजर आ रहे हैं। वह खेत से कटी हुई सब्जियों को बाजार में बेचने के लिए ऑडी कार से जाते दिखाई दे रहे हैं। बाजार पहुंचते ही सुजीत अपने जूते और कपड़े उतारते हैं, इसके बाद वह सड़क के किनारे जमीन पर अपनी दुकान लगाते हैं।

”ऑडी कार में गए और पालक बेचा।”

वीडियो शेयर कर सुजीत ने कैप्शन में लिखा, ”ऑडी कार में गए और पालक बेचा।” वीडियो पोस्ट होते ही इसे तीन दिन में 6 से ज्यादा मिनियन्स देख चुके हैं। इस वीडियो को कई नेटिजन्स पसंद कर रहे हैं और इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

एक ने लिखा, ‘मुझे ख़ुशी होती देखकर वे कैसे खेती करते हैं, फसल काटते हैं, पैसा कमाते हैं और बिना किसी हिचकिचाहट के इस तरह रहते हैं।’ एक ने लिखा, ‘अगर आप कड़ी मेहनत करते हैं तो आपको सफलता जरूर मिलती है।’ एक ने लिखा, ‘काश हमारे देश के सभी किसान इतने ही खुश और सम्पन्न हो जाएं। किसानों की छवि बदल जाए।’

@sureshkhole ने लिखा, ‘वह फार्म ट्रक खरीद सकता था और खुशी-खुशी उसे हर जगह इस्तेमाल कर सकता था। अतिरिक्त लॉजिस्टिक्स का तर्क क्या है? बस वह दिखाना चाहता है कि हम यह कर सकते हैं?’ एक अन्य ने लिखा, ‘भगवान आप के जैसे सभी किसानों को सुखी जीवन जीने का आशीर्वाद दें।’ एक अन्य ने लिखा, ‘बहुत कम ही किसान ऐसे हैं जो आज लागत निकाल पा रहे हैं, उन्हें ट्रेनिंग की जरूरत है।’