कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ आज से शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा जब बल्लेबाजी करने उतरे तो जरा अलग अंदाज में नजर आए। जी हां, उन्होंने अपनी दाढ़ी कटवा ली है और सिर्फ मूंछे रखी हुई है। चेतेश्वर पुजारा ने मैच से पहले अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने नए लुक का वीडियो भी डाला है। पुजारा का ये वीडियो देख उनके फैंस चौंक गए। इससे पहले टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपनी दाढ़ी कटवाई और सिर्फ मूंछे रख ली। अब चेतेश्वर पुजारा ने भी कुछ इसी आंदाज का लुक अपना लिया है। टीम के गब्बर यानि शिखर धवन तो अपनी मूंछो के लिए ही पहचाने जाते हैं। वो अक्सर अपनी मूंछों पर ताव देते भी नजर आते हैं। चेतेश्वर पुजारा ने वीडियो पोस्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा कि नो शेव नवंबर की दीवार को तोड़ दिया है।
Breaking the wall of ignorance this No Same November. This month is not about letting it go but owning your mo. Think #MOThanABeard #newlook #breakthebeard #WednesdayWisdom pic.twitter.com/WR8s9dCYdZ
— Cheteshwar Pujara (@cheteshwar1) November 15, 2017
आज के मैच में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही है। बारिश से प्रभावित मैच में भारत ने महज 17 रन पर 3 विकेट गंवा दिए हैं। ऐसे में टीम को पुजारा से रनों की उम्मीद होगी ताकि श्रीलंका के सामने लड़ने लायक स्कोर खड़ा किया जा सके। बता दें कि चेतेश्वर पुजारा इस साल गजब की फॉर्म में हैं। पुजारा इस साल 8 टेस्ट मैच में 70.91 के औसत से 851 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने एक दोहरा शतक भी जड़ा है। उनके बल्ले से कुल 3 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं।
श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भी टीम इंडिया को चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से रनों की बारिश की उम्मीद भी होगी। श्रीलंका के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा का प्रदर्शन शानदार रहा है। पुजारा ने श्रीलंका के खिलाफ 4 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 90.80 के औसत से 454 रन बनाए हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ कोई अर्धशतक नहीं बल्कि शतक ही ठोका है।