सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जन्मदिन मनाने के लिए पिकनिक पहुंचे लोगों के बीच भालू दिखाई दे रहा है। अपने बीच भालू को देखकर लोगों के होश उड़ गए। दरअसल ये भालू जंगली थी और यह अचानक उस जगह पहुंच गया था, जहां एक परिवार पार्टी कर रहा था। सोशल मीडिया पर इस वीडियो की खूब चर्चा हो रही है।

सिल्विया मैकियास और उनके बेटे सैंटियागो जन्मदिन मनाने के लिए मैक्सिको सिटी से चिपिन्के पार्क पहुंचे थे। जब ये लोग पार्क में मौज मस्ती करते हुए खाना खा रहे थे तभी एक ऐसा मेहमान आ धमका, जिससे सभी के होश उड़ गए। जैसे ही सिल्विया, सैंटियागो और वहां पहुंचे अन्य दोस्त खाने का सामान बाहर निकालकर टेबल पर रखा, तभी भालू पहुंच गया और सारे सामान को खाने लगा।

भालू खा गया पूरा सामान

इस दौरान सिल्विया मैकियास अपने बेटे के साथ शांत होकर वहीं बैठी रहीं। हालांकि सिल्विया ने बेटे के चेहरे को ढक लिया था। भालू वहां मौजूद खाने का सामान खा लिया और चला गया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला और बच्चे के सामने ही भालू है, पीछे से वहां मौजूद अन्य लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है।

ट्विटर यूजर @VoyageFeelings ने इस घटना के वीडियो को शेयर किया है। एक एक्स यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ”मां में जो शांति (जानते हुए भी कि कुछ भी हो सकता है) दिखाई देती है और जिस तरह से वह अपने बेटे की रक्षा करती हैं, वह सराहनीय है। ये खतरनाक वीडियो है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “मां की नसें स्टील की हैं क्या, कितनी शांत होकर वह बैठी रही!”

महिला ने सूझबूझ से बचाई जान

मैकियास ने बताया कि सैंटियागो (बच्चे) को डाउन सिंड्रोम है और वह सभी जानवरों से बहुत डरता है। इसलिए मैंने उसकी आँखें बंद कर दीं और उसे एक दम शांत रहने के लिए कहा। हम नहीं चाहते थे कि वह भालू को देखे और चिल्लाए या भागे। मुझे डर था कि अगर वह डर गया या चिल्लाया या भालू को डरा दिया तो भालू पता नहीं करेगा।