Jharkhand News: पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले के एक परिवार के चार सदस्य रविवार को झारखंड के धनबाद स्थित भटिंडा फॉल्स में पानी के पास सेल्फी लेने की कोशिश करते समय तेज बहाव में बह गए। इस घटना से इस लोकप्रिय टूरिस्ट स्पॉट पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन मछुआरों सहित स्थानीय लोगों के समय पर हस्तक्षेप से एक बड़ा हादसा टल गया।

तेज बहाव के कारण चारों डूबने लगे

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह परिवार – जो इस टॉटर फॉल की एक दिवसीय यात्रा पर था – तेज़ बहाव वाली धारा के पास सेल्फी ले रहा था, तभी एक महिला का पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गई। उसे संघर्ष करते देख, उसका पति, बेटा और बेटी उसे बचाने के लिए पानी में कूद पड़े, लेकिन तेज़ बहाव के कारण चारों डूबने लगे।

सुरक्षित घर लौट सके इसलिए हर रात बस स्टॉप पर पिक करने पहुंच जाते थे 72 साल के पिता, बेटी ने किया मना तो दिया यह प्यारा जवाब

रिपोर्ट के मुताबिक पास में मछली पकड़ रहे स्थानीय निवासियों ने शोरगुल सुना और मदद के लिए दौड़े। वे पानी में कूद गए और चारों को सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाब रहे। एक बचावकर्मी ने कहा, “अचानक, हमने ऊपर से किसी को गिरते देखा। हम उस समय मछली पकड़ रहे थे। हम तुरंत पानी में कूद गए और उन्हें बचा लिया।” बचाए गए परिवार के सदस्यों को बाद में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Viral Video: विदेशी पर्यटक ने दिखाया ‘आईना’, झरने से उठाने लगा कचरा; स्थानीय लोग पोज़ देने में थे बिजी

गौरतलब है कि बीते दिनों बिहार के गोपालगंज जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां के नगर थाना क्षेत्र के छपिया वार्ड नंबर 24 रहने वाले कुछ लड़के दोपहर में तुरकहा रेलवे ट्रैक के पास रील बनाने गए थे। हालांकि, इस दौरान 18 साल के शाहबाज आलम का पैर फिसल गया और वह गंडक नहर की तेज धारा में बह गया।

यह मंजर वहां खड़े उसके अन्य दोस्त देखते रह गए। हालांकि, कुछ ही पल बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों और गोताखोरों ने मिलकर युवक की काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। ऐसे में पुलिस ने प्रशासन को सूचित किया।