लव जिहाद और ऑनर किलिंग के नाम पर होने वाली हत्याओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रही है। कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया को जरिया बनाकर ऐसे अपराधों को बढ़ावा भी दिया जा रहा है। कुछ दिनों पहले फेसबुक पर ‘हिंदुत्व वार्ता’ नाम के एक पेज द्वारा अंतर समुदाय में शादी करने वाले लड़के और लड़कियों के नाम और उनका पता डाला गया था। साथ ही हिंदुओं से लिस्ट में शामिल सभी लड़कियों के पतियों को खोजकर उनको जान से मारने की अपील भी की गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक हिंदुत्व वार्ता द्वारा 28 जनवरी को 103 लोगों की फेसबुक प्रोफाइल की जानकारी शेयर की गई थी और कहा गया था, ‘यह एक सूची है उन हिंदू लड़कियों के फेसबुक प्रोफाइल की जो लव जिहाद का शिकार हो चुकी हैं या हो रही हैं… हर हिंदू शेर से आग्रह है कि इनमें जो लड़के हैं, उनको खोज के शिकार करें।’ हालांकि बाद में फेसबुक से यह पेज हटा दिया गया।

एक ट्विटर यूजर द्वारा फेसबुक पर इस मामले में आवाज बुलंद की गई थी। @brumbyOz नाम के ट्विटर हैंडल से हिंदुत्व वार्ता पेज के विरोध में 4 फरवरी को पोस्ट किया गया था, जिसमें इस पेज को हैंडल करने वाले लोगों की गिरफ्तारी करने की उम्मीद भी जताई गई थी। इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने हिंदुत्व वार्ता के विरोध में सोशल मीडिया पर आवाज उठाई। फेसबुक से इस पेज के डिलीट होने को लोगों के विरोधों का ही नतीजा कहा जा सकता है। @brumbyOz ट्विटर हैंडल द्वारा बाद में फेसबुक पेज के हटने की भी जानकारी दी गई। यूजर ने लिखा, ‘हिंदुत्व वार्ता पेज अब फेसबुक पर नहीं है, लेकिन ये Whac-A-Mole गेम की तरह है। एक कम होगा तो दूसरा उठ जाएगा। हालांकि इस केस ने हमें चेतावनी दे दी है कि इस तरह के ऑर्गेनाइजेशन किस हद तक जा सकते हैं।’

साथ ही ट्विटर पर लोगों से यह भी अपील की गई कि वह अपनी फेसबुक प्रोफाइल और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद प्रोफाइल को प्राइवेसी सेटिंग के द्वारा सुरक्षित रखें। यूजर ने लिखा, ‘अगर आप अंतर समुदाय में शादी करने वाले किसी व्यक्ति को जानते हैं तो उन्हें अलर्ट कर दीजिए। आप अपने प्रोफाइल पर प्राइवेसी सेटिंग रखिए, ताकि आपकी प्रोफाइल केवल आपके करीबी दोस्त ही देख सकें। हम काफी खतरनाक समय में जी रहे हैं और हमें सतर्क रहना होगा।’