मध्यप्रदेश के इंदौर में चूड़ी बेचने वाले युवक के साथ मारपीट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था, लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। चूड़ी बेचने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गया है। युवक पर नौ गंभीर धाराएं लगाई गई हैं जिसमें पॉक्सो एक्ट भी शामिल है। इसी बात पर लोग सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं।
सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई भीड़ तंत्र को मजबूत बनाती हैं। फिल्म प्रोड्यूसर विनोद कापड़ी ने लिखा कि दिन भर मेहनत करके 100-150₹ कमाने वाले तस्लीम पर ऐसी धाराएँ लगा दी गई हैं कि अब वो ना जाने कितने हफ़्तों तक जेल में रहेगा और उसे मारने वाले दो दिन में बेल पा जाएँगे। इस देश में मुसलमान होना कितनी बड़ी सजा हो गई है। मोदी की नफ़रत देश को जला रही है।
@satishshukla2 टि्वटर अकाउंट से कमेंट किया गया कि लोग तालिबान को ताना दे रहे है आखिर यहां तो सबका विश्वास के नाम पर एक दुसरा तालिबान शासन है। जहा मर्यादा पुरोषतम राम के नाम पर कितने ही लोगों की बलि दी गई ,एक गरीब जो सिर्फ पेट पालने के लिए निकला था उसे जेल में डाला गया। शर्मनाक सुशासन। एक टि्वटर यूजर ने लिखा कि सरकार को सत्ता का लोभ है। इस सत्ता के लिए ये लोग किसी भी हद तक चले जाएंगे। यूपी इलेक्शन आने वाले हैं इसलिए अभी और गंदी राजनीति होनी बाकी है।
@ikakasyap नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि और पीटने वालों पर कितनी धाराओं में केस दर्ज हुआ शिवराज सिंह चौहान बाबू? अगर वह गलत भी था तो कानून को हाथ में लेने का हक किसने दे रखा है इन गुंडों को। एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि देशद्रोह का भी मुकदमा दर्ज कर दो। 25 साल जेल में रख देना और फिर बाइज्जत बरी कर देना।
बता दें कि 13 वर्षीय एक लड़की की शिकायत के आधार पर चूड़ी बेचने वाले युवक पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अधिकारियों की तरफ से कहा गया है कि चूड़ी बेचने वाले की पहचान तस्लीम अली के रूप में की गई है उस पर अपनी पहचान से जुड़े फर्जी दस्तावेज रखने का भी आरोप है।
