EY Gurugram office Viral Video: ईवाई गुरुग्राम ऑफिस में दीवाली पार्टी हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आज छोटी दीवाली है और हर तरफ उत्सव का माहौल है। लोग हंस-खेल रहे हैं, कई सारे ऑफिस में कर्मचारियों के लिए दीवाली पार्टी रखी गई है। लोग एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं, ऐसे में EY के गुरुग्राम ऑफिस में ऐसा क्या हुआ कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अर्न्स्ट एंड यंग (EY) के गुरुग्राम ऑफिस में दिवाली समारोह का एक वीडियो एक कर्मचारी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, पार्टी की एक झलक शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो को सीए स्नेहा चंचलानी ने शेयर किया है। इस वीडियो में कर्मचारियों को ट्रेडिशनल ड्रेस पहने हुए दिवाली मनाते हुए देखा जा सकता है।
इस पार्टी में एक फैशन शो का भी आयोजन किया गया, जिसमें कर्मचारियों ने ड्रेस का जलवा बिखेरा। कर्मचारियों ने अलग-अलग तरह की ड्रेस में रेड कार्पेट पर रैंपवॉक किया। दिवाली के अवसर पर फैशन शो देखकर लोग झूम उठे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला कर्मचारी लाल रंग की साड़ी में रैंपवॉक कर रही है। लोग शो की तारीफ कर रहे हैं, वीडियो के में कैप्शन लिखा है, “ईवाई गुड़गांव में दिवाली समारोह।” इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
कथित महिला कर्मचारी की मौत को दिलावी पार्टी से जोड़कर यूजर्स कर रहे ट्रोल
क
कई सोशल मीडिया यूजर ने कुछ महीनों पहले कथित वर्क प्रेशर से हुई कर्मचारी की मौत को इस दीवाली पार्टी को जोड़ दिया औऱ सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया। जिससे एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया। लोगों ने सोशल मीडिया पर इस कंपनी को लेकर बहस छेड़ दी।
दरअसल, ईवाई इंडिया सितंबर में तब सुर्खियों में आया जब एक महिला कर्मचारी अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल की कथित तौर पर काम के अधिक दबाव के कारण मौत हो गई। घटना के बाद उनकी मां अनीता ऑगस्टीन ने ईवाई इंडिया के अध्यक्ष राजीव मेमानी को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि उनकी बेटी का “अधिक वर्क लोड” के कारण मर गई। इस पर मेमानी ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वह “काफी दुखी” हैं लेकिन उन्होंने परिवार के आऱोपों का खंडन किया।
