पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद न्यूज़ चैनल के एग्जिट पोल भी सामने आ गए हैं। एग्जिट पोल आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग कई तरह की प्रतिक्रिया देते हुए चुटकी ले रहे हैं। कोई एग्जिट पोल को ही फाइनल रिजल्ट मान रहा है तो वहीं कुछ लोग मीम के जरिए मजा लेते हुए कमेंट कर रहे हैं।

आशीष मिश्रा नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि एक्जिट पोल के मुताबिक ‘ चाहे तो स्क्रीनशॉट लेकर रख लो’ अब ‘ मेरी गट फीलिंग तो कहती है’ में बदल रही है। अभिषेक चौहान नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं – एग्जिट पोल देखने के बाद सबसे पहला ख्याल यह आया है कि जो लोग यूपी छोड़ने वाले थे, उन्होंने तो प्लान शुरू कर ली होगी कि उन्हें आगे कहां जाना है।

अरबाज नाम के एक टि्वटर हैंडल से कमेंट आया कि यूपी में तो वह विधायक भी जीतते नजर आ रहे हैं, जिनको जनता ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था। विशाल नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ हमको मालूम है जन्नत की हकीकत लेकिन दिल को खुश रखने को ग़ालिब ये ख्याल अच्छा है।’ एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया – एग्जिट पोल पर इतना ही विश्वास करें, जितना आपको अपने बैंक खाते में 15 लाख आने पर है।

आयाज नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि एग्जिट पोल बस इतना काम करता है कि जो हारने वाली पार्टी होती है, उसको दो-चार दिन खुश रहने का मौका दे देता है। फैज नाम के एक यूजर लिखते हैं – एग्जिट पोल देखकर पटाखे और मिठाई का ऑर्डर ना दें क्योंकि मंडप से सजी सजाई दुल्हन भी कभी-कभी भाग जाती है। अभिषेक चौहान नाम के एक यूजर ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए लिखा कि यूपी में जनता कांग्रेस को इतनी ही सीटें चाहिए कि जितने पर इनका परिवार अकेले ही आराम से बैठ सके।

रवि नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं कि उन नेताओं का क्या होगा, जिन्होंने चुनाव से पहले दल बदल लिया था। अगर उनकी पिछली पार्टी जीत जाती है तो विचारों का तो करियर तबाह हो जाएगा।

भगत राम नाम के एक टि्वटर हैंडल से पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की एक तस्वीर शेयर कर लिखा कि पीएम कह रहे होंगे कि एग्जिट पोल में तो मैंने जितवा दिया, अब आगे का अपना देखो।